Devendra Fadnavis On Waqf Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी है. केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में इस बिल को पेश किया. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस बिल को इंसाफ देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस विधेयक से वक्फ की जमीनों की लूट करने वालों पर पाबंदी लगेगी. साथ ही उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी घेरा.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''जो हमारे संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द का इस्तमाल किया है, उसे न्याय देने वाला यह बिल है. वक्फ की जमीन को कांग्रेस के नेताओं ने लूटा और वह गलती एक बार फिर ना हो जाए, उसका प्रावधान किया गया है. लुटेरे पर पाबंदी लाने वाला यह विधायक है.''

'जिनका विवेक बुद्धि जागृत है वो बिल को समर्थन देंगे'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा, ''यह महिलाओं को स्थान देने वाला बिल है. हमें विश्वास है यह बिल पास होगा. मैं ऐसा मानता हूं कि जिनका विवेक बुद्धि जागृत है, वह इस बिल को समर्थन देंगे. स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे का थोड़ा भी अंश बाकी होगा तो शिवसेना (UBT) इस विधेयक को समर्थन देगी.''

खास समुदाय की जमीन पर सरकार की नजर- कांग्रेस

उधर, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में बुधवार (02 अप्रैल) को आरोप लगाते हुए कहा कि एक खास समुदाय की जमीन पर सरकार की नजर है. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा वक्फ कानून में संशोधन होने पर देश में मुकदमेबाजी बढ़ेगी. उन्होंने कहा, ''यह कानून को और मजबूत बनाने के लिए होना चाहिए लेकिन इस विधेयक से देश में और समस्या बढ़ेगी, मसले बढ़ेंगे और मुकदमेबाजी भी बढ़ेगी.''

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण में राजनीतिक आरोप लगाये और सदन को गुमराह किया. इस मसले को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच नोकझोंक देखी गई.