Maharashtra Urdu Poster War: उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में जनसभा कर बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा था. उद्धव ठाकरे की रैली की तैयारी के दौरान मालेगांव में मराठी और उर्दू भाषा में पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टर्स को लेकर एकनाथ शिंदे के गुट और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. देवेंद्र फडणवीस ने उर्दू पोस्टरों को लेकर उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया है.

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?फडणवीस ने कहा, "उद्धव ठाकरे की आज मालेगांव में एक रैली थी और रैली से पहले उर्दू में बैनर लगाए गए थे. हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, उर्दू भी एक भाषा है और हम नहीं हैं इसके खिलाफ. हम केवल उनका विरोध करते हैं जो दूसरों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं जैसे वे (उद्धव गुट) कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे को इसका जवाब कभी बालासाहेब ठाकरे को देना होगा.'

एकनाथ शिंदे गुट का पलटवारआलोचना का जवाब देते हुए, शिवसेना (यूबीटी) के नेता अम्बादास दानवे ने बीजेपी-शिंदे समूह के नेताओं पर पलटवार किया है और सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने और यहां तक कि पोस्ट करने की तस्वीरें पोस्ट की हैं. दानवे ने फडणवीस को जवाब देते हुए फेसबुक पर फडणवीस की फोटो पोस्ट की है. फोटो में फडणवीस एक मुस्लिम सभा में बोलते दिख रहे हैं. अंबादास दानवे ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते."

उद्धव ठाकरे के पोस्टर की आलोचना करने के लिए दानवे ने मुख्यमंत्री शिंदे के समूह पर भी पलटवार किया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर वाला एक उर्दू पोस्टर था.

दानवे ने कैप्शन में लिखा, "जनाब एकनाथ शिंदे, कृपया इसे देखें... और फिर उद्धव साहब के खिलाफ स्टैंड लें." उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए पर्याप्त सक्षम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'उन्होंने हिंदुत्व को धोखा...', उद्धव ठाकरे की आलोचना के बाद शिंदे गुट का पलटवार, लगाए ये आरोप