Desh Ka Mood: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य की 48 सीटों पर चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में आयोजित किए जाएंगे. इस बीच तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के कामकाज को लेकर एक सर्वे कराया गया. ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि महाराष्ट्र के लोग सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं. 


महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के कामकाज से कितना संतुष्ट?
इसके जवाब में 32 फीसदी लोगों ने माना कि वो सीएम के कामकाज से बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं. वहीं 26 फीसदी कम संतुष्ट, 36 फीसदी असंतुष्ट और बाकी बचे 6 फीसदी ऐसे लोग थे जिन्हें ये नहीं पता था कि वो सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं और कितना असंतुष्ट. 


महाराष्ट्र सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट
ABP न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने महाराष्ट्र सरकार के कामकाज को लेकर भी एक सर्वे किया. इस सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि वो 'राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? सवाल पर जनता की राय ली गई. 22 फीसदी लोग महाराष्ट्र सरकार के कामकाज से बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं. वहीं 34 फीसदी कम और 37 फीसदी असंतुष्ट हैं. बचे 7 फीसदी लोगों लोगों का कहना है पता नहीं.


महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में बीजेपी एक बड़ी पार्टी है. बीजेपी अपने हिंदू समर्थक रुख के लिए जानी जाती है. वहीं शिवसेना एक मराठी क्षेत्रवादी राजनीतिक दल है. वर्तमान में शिवसेना का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं जो महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.


पार्टी (शिवसेना) के दो गुटों में बंटने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना का नेतृत्व किया था. एक धड़ा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) है, जो 21 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.


अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी इस चुनावों में शरद पवार और उद्धव गुट को टक्कर देते हुए नजर आएगी. इससे पहले अजित पवार महाविकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा थे, जिसमें शिवसेना और कांग्रेस शामिल हैं.


(डिसक्लेमर: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने बिहार और महाराष्ट्र के लोगों का मूड जाना है. 1 से 9 अप्रैल के बीच किए गए सर्वे में करीब 2 हजार 600 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें: 'शरद पवार 50 फीसदी तैयार हो गए थे...', BJP से गठबंधन पर प्रफुल्ल पटेल का बड़ा दावा