Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बारामती (Baramati) सीट को लेकर कहा कि यह सीट महायुति जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है और वे झूठी बातें करते हैं. बारामती लोकसभा सीट पर तीसरे चऱण के तहत सात मई को मतदान कराए गए हैं. 


देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा, ''नैरेटिव के आधार पर कोई भी चुनाव नहीं जीत सकता. जब मैं बोलता हूं, मैं विकास और विजन की बात करता हूं लेकिन विपक्ष फेक नैरेटिव की बात करता है और उसके पास देश के लिए कोई विजन नहीं है. हम निश्चित रूप से बारामती सीट जीत रहे हैं.'' 






बारामती में सुप्रिया बनाम सुनेत्रा की लड़ाई
बता दें कि बारामती शरद पवार के गुट वाली एनसीपी-एसपी की गढ़ रही है और यहां से उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. हालांकि इस बार सुप्रिया सुले का मुकाबला उनकी भाभी और डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा सुले से हैं जिन्होंने पहली बार राजनीति के मैदान में कदम रखा है.


एनसीपी में 2023 में हुए दो फाड़ के बाद सुनेत्रा को प्रत्याशी बनाए जाने पर दोनों गुटों में कड़वाहट और बढ़ गई क्योंकि भाई ने बहन के खिलाफ अपनी पत्नी को मैदान में उतार दिया. हालांकि बारामती में वोट डालने के बाद सुप्रिया सुले, अजित पवार की मां से आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. 


बारामती का चुनावी इतिहास
बारामती लोकसभा सीट पर सबसे पहले 1959 में चुनाव हुआ था जहां से कांग्रेस के केशवराव जेधे ने चुनाव जीता था. जबकि पवार परिवार ने सबसे पहले 1984 में यहां से चुनाव लड़ा था और शरद पवार ने जीत दर्ज की थी. इस सीट से छह बार शरद पवार, तीन बार सुप्रिया सुले तो एक बार अजित पवार भी सांसद रह चुके हैं.


ये भी पढे़ं'इस तरह का अपमान...', PM मोदी के 'बालासाहेब ठाकरे की नकली संतान' वाले बयान पर भड़के उद्धव