Maharashtra Pune Rape Case: पुणे रेप केस में डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान आया है. अजित पवार ने कहा कि कल से पहले लोग यह सवाल कर रहे थे कि आरोपी क्यों नहीं पकड़ा गया. वह गन्ने के खेत में छुपा हुआ था. हमने उसे पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. उसकी हालत ऐसी थी कि वह आत्महत्या करने की सोच रहा था. मैं यह साफ कर दूं कि ऐसी घटनाएं कहीं भी नहीं होनी चाहिए.

मीडिया से बातचीत में अजित पवार ने कहा, ''अब, यह प्रयास हो रहा है कि मामले की जांच तरीके से हो. विस्तृत जांच के बाद पूरी बात सामने आएगी. उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी जिन्होंने पब्लिक प्रॉपर्टी के साथ तोड़-फोड़ की है." आरोपी के राजनीतिक कनेक्शन की बात आई थी. इस पर एकनाथ शिंदे का बयान आया था और उन्होंने कहा था कि आरोपी किसी भी पार्टी से जुड़ा हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

बस में ले जाकर किया रेप

आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वह अपने गांव में गन्ने के खेत में छिपा हुआ था. 25 फरवरी के बाद से खेत में छुपा हुआ था. देर रात 1:30 बजे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुणे रेप केस के आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित था. दत्तात्रेय रामदास पर 25 फरवरी को युवती से रेप का आरोप लगा था. पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर युवती से उसने रेप किया था. उसने बहाने से लड़की को पहले बुलाया और फिर बस में बिठाकर रेप किया.

आरोपी को पकड़ने के लिए बनी थी 13 टीम 

घटना की जानकारी सामने आने के बाद उसके भाई से भी पूछताछ की गई थी. वहीं, बस स्टैंड की सुरक्षा में लगे कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही थी. आरोपी को पकड़ने में पुलिस की 13 टीम लगी हुई थी.        

य़े भी पढ़ें- अब एकनाथ शिंदे सरकार के इस फैसले को CM देवेंद्र फडणवीस ने बदला, शिवसेना-बीजेपी में बढ़ेगी तकरार?