Eknath Shinde On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार (28 फरवरी) को एक बार फिर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए उनकी तुलना नीरो से की. 'नीरो जो रोम के जलते समय बांसुरी बजाता रहा.' पुणे जिले के जुन्नार में पार्टी की 'धन्यवाद रैली' में शिंदे ने कहा कि वह मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि उनका जन्म आम लोगों के जीवन में सुनहरे दिन लाने के लिए हुआ है. शिंदे ने कहा कि वह आम नागरिक को 'सुपरमैन' बनाना चाहते थे.

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था और उनका मामला भी ऐसा ही है. शिंदे ने कहा कि ये लोग दूसरों के घर जलने पर खुश होते हैं और जब उनका अपना घर जलता है, तब भी खुश होते हैं. इस दौरान शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य भर में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कमर कसने को कहा जो लगभग तीन साल से लंबित हैं. 

BMC को लेकर ठाकरे ने बोला था हमलादरअसल, कुछ दिन पहले बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मुंबई और महाराष्ट्र को मारने का काम किया जा रहा है. बीएमसी को मारने और लूटने का काम किया जा रहा है. बैंक में पैसा रखकर विकास नहीं होता तो क्या कॉन्ट्रैक्टर की जेब में पैसा डालकर विकास होता है. मैं तुम्हें बीएमसी देने वाला नहीं हूं. 

इसके अलावा दो दिन पहले कुंभ में स्नान को लेकर शिंदे और ठाकरे के बीच हिंदुत्व, महाकुंभ स्नान को लेकर काफी वार पलटवार हुए थे. बता दें शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया और जून 2022 में शिवसेना को विभाजित कर दिया, जिससे ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर गई थी. 

ये भी पढ़ें -पुणे रेप मामले में आरोपी गिरफ्तार, CM देवेंद्र फडणवीस बोले, 'बस डिपो में ऐसी घटनाएं...'