Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने सोमवार को अभिनेता और शरद पवार गुट के सांसद अमोल कोल्हे (Amol Kolhe) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर राजनीतिक पार्टियों को लगता है कि विरोधी दल के प्रत्याशियों को नहीं हराया जा सकता है तो वे उनके खिलाफ मशहूर हस्तियों को चुनाव में उतारते हैं. पुणे जिले में अमोल कोल्हे के निर्वाचन क्षेत्र शिरूर में किसानों की एक बैठक को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि ''ऱाजनीति सांसद (कोल्हे) की विशेष योग्यता नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल के दो साल बाद ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. मैं कोल्हे को दूसरी पार्टी से लाया था और उन्हें टिकट दिया. इसके बाद एनसीपी के नेता दिलीप वाल्से पाटिल के साथ मिलकर कोल्हे को 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने की जिम्मेदारी ली थी.''
अजित पवार ने आगे कहा कि ''हमें कोल्हे योग्य लगे थे लेकिन दो साल बाद वह मेरे पास आए और यह कहते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की कि उनका एक्टिंग करियर प्रभावित हो रहा है. पिछले चार साल से निर्वाचन क्षेत्र से नदारद रहने के कारण लोग अब सवाल पूछने लगे हैं."' उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक पार्टियों को विरोधी दल का कोई विशेष प्रत्याशी अजेय लगता है तो वे जनता से जुड़ने की क्षमता के कारण मशहूर हस्तियों को मैदान में उतारते हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी चुनाव लड़ती हैं और जीतती हैं. सनी देओल और गोविंदा को भी मैदान में उतारा गया. एक्टर राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं.
बिना क्षमता टिकट देना हमारी भी गलती- अजित पवारबता दें कि बीजेपी ने हेमा मालिनी को एकबार फिर उत्तर प्रदेश के मथुरा से मैदान में उतारा है जबकि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं. अजित पवार ने कहा कि मुद्दा यह है कि क्या ये हस्तियां उनके क्षेत्रों में विकास के कार्य करने के इच्छुक हैं. लोगों को मशहूर हस्तियां योग्य लगते हैं और वे उनके लिए वोट करते हैं. ये हम राजनीतिज्ञों की भी गलती है कि हम उनकी क्षमता को जाने बिना उन्हें मैदान में उतार देते हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 'अशोक चव्हाण ने भ्रष्टाचार किया या नहीं?', सुप्रिया सुले का BJP पर वार