महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजधानी दिल्ली के लाल किला कार ब्लास्ट के बाद राज्य के अधिकारियों संग सोमवार (10 नवंबर) को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. सीएम ने अधिकारियों को सख्त सुरक्षा निर्देश दिए हैं. सीएम ने पुलिस तंत्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए भी कहा गया है.

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना के बाद तुरंत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. सीएम की ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा गया है कि किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए. 

दिल्ली की घटना पर देवेंद्र फडणवीस 

बता दें मुंबई में आरडीएक्स कैश पाए जाने के बाद, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वर्षा में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी की. सीएम की ओर से हर अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने की भी सलाह दी गई है. 

Continues below advertisement

वहीं सीएम ने सुरक्षाकर्मियों को इलाके के चप्पे-चप्पे पर निगरानी करने के आदेश दिए हैं. सरकार की तरफ से राज्य के संवेदनशील इलाकों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी कहा गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के बाद जगह-जगह सिक्योरिटी के जवानों को तैनात किया गया है. 

शहर के संवेदनशील इलाकों की बढ़ी सुरक्षा

राज्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर के प्रमुख स्थलों की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से इलाके की प्रेटोलिंग की जा रही है.  घटना के बाद सीएम की ओर से हाई-लेवल मीटिंग की जा रही है. 

वहीं मुंबई के रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेंड और भारी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही मॉल, बाजार की भी लगातार निगरानी की जा रही है. 

बता दें सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एक कार धमाका हो गया. इस बीच इलाके में हड़कंप मच गया. धमाके के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया. इस धमाके में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है. साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.