Anna Hazare Letter To Arvind Kejriwal: दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में अन्ना ने शराब से जुड़ी समस्याओं और उसके सुझाव दिया है.


चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा- "आपने ‘स्वराज’ नाम की इस किताब में कितनी आदर्श बातें लिखी थी. तब आप से बड़ी उम्मीद थी. लेकिन राजनीति में जा कर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं ऐसा लगता है." उन्होंने लिखा- "जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. आप भी ऐसी सत्ता की नशा में डूब गये हो, ऐसा लग रहा है."


अन्ना हजारे ने चिट्ठी में दिल्ली की आबकारी नीति की आलोचना करते हुए लिखा है- "राजनीति में जा कर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं ऐसा लगता हैं. इसलिए दिल्ली राज्य में आपकी सरकारने नई शराब नीति बनाई. ऐसा लगता हैं की, जिससे शराब की बिक्री और शराब पिने को बढ़ावा मिल सकता है. गली गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा सकती है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता हैं. यह बात जनता के हित में नहीं है."


'ऐतिहासिक आंदोलन का नुकसान कर के जो पार्टी बनी...''
गांधीवादी नेता ने लिखा- "दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को देखकर अब पता चल रहा हैं कि, एक ऐतिहासिक आंदोलन का नुकसान कर के जो पार्टी बन गयी, वह भी बाकी पार्टियों के रास्ते पर ही चलने लगी. यह बहुत ही दुख की बात हैं."


उन्होंने लिखा- "अगर इस प्रकार लोकशिक्षण लोकजागृति का काम होता तो देश में कही पर भी शराब की ऐसी गलत नीति नहीं बनती. सरकार कौन सी भी पार्टी की हो, सरकार को जनहित में काम करने पर मजबूर करने के लिए समान विचारधारावाले लोगोंका एक प्रेशर ग्रुप होना जरुरी था. अगर ऐसा होता तो आज देश की स्थिति अलग होती और गरीब लोगों को लाभ मिलता. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया."


बता दें दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार, नई आबकारी नीति को लेकर आरोपों से घिरी हुई है. आरोप है कि इस नीति के जरिए पार्टी के करीबियों को फायदा पहुंचाया गया. इसके अलावा बीजेपी ने दावा किया है कि इस नीति के जरिए घोटाला किया गया. इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोग और संस्थाएं आरोपी हैं.


आबकारी नीति: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद तक जांच की आंच, मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर को तलाश करने पहुंची CBI


मनोज तिवारी का दावा- दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत खस्ता, खतरे में है बच्चों की जिन्दगी