Delhi Poll 2025: अखिलेश यादव के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा के दिल्ली में प्रचार का कार्यक्रम तय हो गया है जो कि आप के लिए कैम्पेन करेंगे. इस कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवी ने कहा कि जो आप का समर्थन कर रहा है वह इंडिया गठबंधन को तोड़ रहा है. यह गठबंधन कांग्रेस के लिए बना था अरविंद केजरीवाल के लिए नहीं. 

हुसैन दलवी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''कांग्रेस देशव्यापी पार्टी है.बड़ी संख्या में हमारे  सांसद और विधायक हैं. कुछ राज्यों में हमारी सरकार है. दिल्ली का सारा सुधार इंदिरा गांधी के राज में हुआ था. केजरीवाल आने के बाद नई बात क्या हुई. उनके पहले की सीएम शीला दीक्षित के बाद इन्होंने नया क्या किया. शीला जी ने बड़ा काम किया. उसके बाद दिल्ली में कुछ खास हुआ है ऐसा तो लगता नहीं है.''

शत्रुघ्न सिन्हा की क्या ताकत है  - हुसैन दलवी

वहीं, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए हुसैन दलवी ने कहा, '' ये रीजनल नेता हैं. शत्रुघ्न सिन्हा की क्या ताकत है. अखिलेश जी की है.अखिलेश जी कहते हैं कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की पार्टनर है. इसका मतलब है कि इंडिया गठबंधन तोड़ने का काम किसने किया जो केजरीवाल को समर्थन देते हैं. कांग्रेस को लेकर गठबंधन हुआ था केजरीवाल को लेकर नहीं हुआ था.''

हुसैन दलवी ने  साथ ही जोर देकर कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेगी तो कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे. वह दिल्ली कैसे छोड़ सकती है. अगर चुनाव नहीं लड़ी तो वह वहां समाप्त हो जाएगी.

अखिलेश का दिल्ली में कैम्पेन करना ही गलत - हुसैन दलवी

 हुसैन दलवी ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा, ''शत्रुघ्न का बिहार में ही कुछ नहीं है वहा जाकर क्या करेंगे. अखिलेश जी यूपी में मजबूत हैं लेकिन दिल्ली में उनकी क्या पहचान है. उनका ऐसे जाना ही गलत है. आज भी विचार करें और ना जाएं.'' हुसैन दलवी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सही से गठबंधन करते तो कांग्रेस तैयार थी. उन्होंने नहीं किया वह अपमानित करके चुनाव लड़ना चाहते हैं तो लड़ें. उनकी वजह से ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. कांग्रेस दिल्ली में कितनी सीटें जीतेगी ये नहीं पता लेकिन अच्छी सीटें आएगी.

ये भी पढ़ें- 'मुझे बहुत आहत किया...,' दिल्ली कांग्रेस के पूर्व सचिव राजीव कौशिक समेत कई नेता AAP में शामिल