Dasara Melava 2023 Highlights: सीएम शिंदे बोले- 'मैं शिवाजी पार्क में रैली कर सकता था लेकिन...', उद्धव ठाकरे ने सरकार पर साधा निशाना

Dasara Melava 2023 Highlights: शिवशेना (यूबीटी) की दशहरा रैली दादर के विशाल शिवाजी पार्क में हुई. वहीं आजाद मैदान में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली को संबोधित किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 24 Oct 2023 08:46 PM

बैकग्राउंड

Dasara Melava 2023 Highlights: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विजय दशमी यानी आज मंगलवार के दिन शिवशेना (Shiv Sena) के दोनों गुटों की ओर से दशहरा रैली का आयोजन किया गया है....More

उद्धव ठाकरे ने पिता का किया जिक्र

उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं मनोज जरांगे पाटिल का अभिनंदन करता हूं. खूब सही और सत्य तरीके के अपना आंदोलन कर रहे हैं. मराठा समाज, मुस्लिम समाज, ओबीसी समाज को न्याय दो. बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि जातियों के पेट होते हैं लेकिन पेट की कभी कोई जाति नहीं होती. इन सभी जाति के पेट को भरना राज्य सरकार का काम है."