Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बॉम्बे हाइकोर्ट से कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना महामारी को लेकर हालात पूरी तरह से काबू में हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट राज्य में खराब कोरोना मैनेजमेंट को लेकर दायर एक पीआईएल पर सुनवाई कर रहा था. इस मामले की सुनवाई जस्टिस दिपांकर दत्ता और जस्टिस मकरंद एस कर्णिक कर रहे थे. इस सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि फिलहाल राज्य में हालात पूर्णतया काबू में हैं.

साथ ही सरकार ने कहा कि यदि आगे चलकर राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते हैं तो सरकार उस परिस्थिति से भी निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीएमसी के वकील ने कोर्ट में कहा कि राज्य में कोरोना को लेकर हालात काबू में हैं वहीं, राज्य में पॉजिटिविटी लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर राज्य में अब अनलॉकिंग पर भी विचार किया जा रहा है. 

सरकार ने बताया राज्य का हाल

राज्य में कोरोना के हाल को लेकर सरकार ने बताया कि 19 जनवरी को राज्य में 4,64,581 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई थी. इसके अलावा 15 से 18 वर्ष के बीच के 27,64,537 बच्चों को अब तक वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. साथ ही सरकार ने कहा राज्य और मुंबई दोनों में ही पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है. 

बीएमसी ने बताया शहर का हाल 

शहर में 7 जनवरी को 72,442 टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 20, 971 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन तीसरी लहर में पीक पर पहुंचने के बाद 10 जनवरी के बाद मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई. 11 जनवरी को शहर में 62,097 टेस्ट किए गए जिसमें से 11,647 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. इस आंकड़े के साथ शहर में पॉजिटिविटी रेट 18.7 प्रतिशत दर्ज की गई.

इसके बाद 18 जनवरी को शहर में 47,700 टेस्ट किए गए जिसमें से 6,149 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान शहर का पॉजिटिविटी रेट 12.8 प्रतिशत पर पहुंच गया. अब बुधवार को ये गिरकर 4.3 प्रतिशत दर्ज किया गया है. बुधवार को शहर में 42,315 टेस्ट किए गए जिसमें से 1,858 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. 

यह भी पढ़ें

Nasik: आदित्य ठाकरे ने नासिक के इस गांव में किया लोहे के पुल का उद्घाटन, जान पर खेलकर नाला पार करते थे गांववाले

Maharashtra: BJP विधायकों के निलंबन पर देवेंद्र फडणवीस की मांग, 'बिना शर्त जनता से माफी मांगे MVA सरकार'

Maharashtra New Liquor Policy: अब सुपरमार्केट में भी बिक सकेगी शराब, जानें नई शराब पॉलिसी में क्या है खास