Nasik News: महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज नासिक के शेंद्रीपाड़ा में एक पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने न सिर्फ लोहे के पुल का उद्घाटन किया बल्कि वहां के लोगों से बात भी की और उन्हें अन्य कई सुविधाएं देने के लिए आश्वस्त भी किया. 


इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा, ''मैंने इस जगह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी थी. तस्वीरें देखने के बाद मैंने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का निदान करने के लिए कहा. हमने अभी यहां एक ब्रिज का निर्माण किया है. आने वाली तीन महीनों में हम यहां नल के द्वारा पानी की सुविधा भी मुहैया करवाएंगे. हमरा पूरा ध्यान समस्याओं को सुलझाने की ओर है.''  






इस दौरान आदित्य ठाकरे ने यहां पर गांव में नल जल परियोजना का भी उद्घाटन किया और गांववासियों को आने वाले तीन महिनों में नल के द्वारा जल उपलब्ध करवाने का वादा भी किया. यहां आपको बता दें कि नासिक में यह एक आदिवासी इलाका है. जहां पर महिलाएं पानी लाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर पहाड़ पार किया करती थीं. गांव में पुल न होने के कारण गांव वाले लकड़ी से कच्चा पुल बनाकर उस पर से चल कर पानी भरने जाते थे. 






यह भी पढ़ें


Maharashtra: BJP विधायकों के निलंबन पर देवेंद्र फडणवीस की मांग, 'बिना शर्त जनता से माफी मांगे MVA सरकार'


Maharashtra New Liquor Policy: अब सुपरमार्केट में भी बिक सकेगी शराब, जानें नई शराब पॉलिसी में क्या है खास


Maharashtra Covid update: 24 घंटे में कोरोना के 25425 नए मामले, 42 की मौत और 36708 हुए डिस्चार्ज