Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,342 हो गई जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,444 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले, रविवार को राज्य में संक्रमण के 669 मामले सामने आए थे.


कोरोना से कितने लोग हुए ठीक
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,410 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,488 हो गई. उन्होंने बताया कि इस दौरान मुंबई शहर में 172 नए मामले दर्ज किए गए.


महाराष्ट्र में बीते दिनों के मामले
महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत है और राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए थे, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई थी जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 पर अपरिवर्तित रही. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 425 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरूवार को 694 मामले दर्ज किए गए थे. उन्होंने बताया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में 347 मामले दर्ज किए गए.


अधिकारी ने बताया कि 24 घंटों में 435 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से ऊबरने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,015 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,324 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. बता दें, देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. देश के कई राज्यों जैसे गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखा जा रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन दोनों अलर्ट है.


ये भी पढ़ें: Eknath Shinde Ayodhya Visit: दूसरी बार अयोध्या दौरे पर जाएंगे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, रामलला की करेंगे पूजा