Eknath Shinde Ram Mandir Visit: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने घोषणा की है कि वह 9 अप्रैल को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ अयोध्या (Ayodhya Tour) जाएंगे और सरयू नदी (Saryu River) में 'पूजा' करेंगे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की. एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ 9 अप्रैल को अयोध्या जाऊंगा. हम सरयू में 'पूजा' भी करेंगे.'.

आनंद दीघे ने अयोध्या भेजी थी चांदी की ईंटेंसीएम शिंदे ने कहा, “जब कार सेवा’ (राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान) चल रही थी, मेरे गुरु स्वर्गीय आनंद दीघे (Guru Late Anand Dighe) ने अयोध्या में चांदी की ईंटें भेजी थीं. अयोध्या और भगवान राम के साथ हमारा पुराना नाता है.” अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा, 'हमने धनुष और तीर के निशान को कभी किसी के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार के तौर पर नहीं लिया. भगवान राम को धनुष-बाण के साथ भी देखा जाता है, इसलिए हमें लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है.

मंदिर निर्माण के लिए सागौन की लकड़ी भेजीदो साल पहले ठाकरे की तरह शिंदे भी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर जाने के अलावा, सरयू नदी में आरती और अन्य अनुष्ठान करेंगे और वहां रामलला की पूजा करेंगे. अयोध्या के एक महंत ने मुख्यमंत्री शिंदे को भगवान राम मंदिर का दौरा करने के लिए एक व्यक्तिगत निमंत्रण दिया था, और एक हफ्ते बाद महाराष्ट्र सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए चंद्रपुर जिले से बेशकीमती सागौन-लकड़ी की पहली खेप भेजी थी. हिंदुत्व' को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अयोध्या दौरे की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें: Watch: बिहार और बंगाल में हिंसा के बीच संजय राउत बड़ा दावा, कहा- जहां-जहां हारने की आशंका, वहां ये करवाएंगे दंगे