Maharashtra News: एक तरफ जहां राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत सभी को जोड़ने की बात कही. वहीं खुद कांग्रेस के अंदर बड़ा घमासान चल रहा है. पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर घमासान चला अब महाराष्ट्र अंतरूनी कलह चल रही है. बीते दिन कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट थोराट ने विधानसभा में नेता पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और बाला साहेब थोराट थोराट के बीच मतभेद सामने आये थे. अब इसे लेकर बाला साहेब थोराट थोराट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे और नाना पटोले के बीच के विवाद को मीडिया द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है.


मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे फैसला


इसके साथ ही बाला साहेब थोराट थोराट ने कहा कि ये हमारे पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसे जल्द सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रायपुर में आयोजित पार्टी की प्रस्तावित बैठक में हिस्सा लूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे संदर्भ में फैसला मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एचके पाटिल ने 12 फरवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहब थोराट के घर जाकर उनसे मुलाकात की. एचके पाटिल ने कहा कि थोराट कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं, जो भी दिक्कतें हैं उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने थोराट का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. 


थोराट के इस्तीफा के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है और सहयोगी शिवसेना ने भी पटोले पर सवाल उठा दिया. शिवसेना के मुखपत्र सामना में थोराट की तारीफ करते हुए नाना पटोले पर निशाना साधा था. सामना में लिखा गया था कि नाना पटोले की वजह से ही महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरी थी. दरअसल, महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव में नासिक सीट से पटोले ने सुधीर तांबे को उम्मीदवार बनाया था. नामांकन भरने के आखिरी तारीख को तांबे ने ऐलान किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके बाद पटोले ने पूरे प्रकरण की आंतरिक जांच कराने की बात कही थी और सुधीर तांबे को गद्दार कहा था. 


ये भी पढ़ें:  Nagpur News: गूगल पर नौकरी की तलाश आपको कर सकती है कंगाल! नागपुर में युवक से ठगे 16 लाख