Maharashtra MLC Election 2022: महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीट के लिए 20 जून को चुनाव होना है और इसके लिए प्रदेश के बड़े दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने 8 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की हैं.  महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी ने वर्तमान में विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण यशवंत दारेकर, पूर्व मंत्री राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, प्रसाद मिनेश लाड और बीजेपी राज्य महिला शाखा की प्रमुख उमा गिरीष खापरे को चुनावी मैदान में उतारा है.


शिवसेना ने उतारे दो उम्मीदवार


वहीं शिवसेना की तरफ से एमएलसी चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों को उतारा गया है. आदित्य ठाकरे ने जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए शिवसेना ने सचिन अहीर और अमाशा पाडवी को उतारा है. 


Maharashtra MLC Election 2022: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी किए 5 उम्मीदवारों के नाम, यहां देखें लिस्ट


कांग्रेस ने इन दो उम्मीदवारों को उतारा


कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में अपने दो उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस की तरफ से महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे और मुंबई इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इन दोनों के नाम पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस उम्मीदवार हंडोरे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवारों में पंकजा मुंडे का नाम न होने से सभी चौंक गए हैं, क्योंकि काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंकजा मुंडे को टिकट दिया जा सकता है. पंकजा मुंडे बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं.    


Rajya Sabha Election 2022: सीएम उद्धव, शरद पवार और मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन विधायकों के साथ की बैठक, जानें- क्या हुई चर्चा