Nagpur Latest News: महाराष्ट्र के नागपुर में पीएम मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी. इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस भी वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि माधव नेत्रालय दशकों से लोगों की सेवा में कार्यरत है. यह नेत्रालय बहुत जल्द देश भर के लोगों के लिए उपयोगी संस्था के रूप में उभरकर सामने आएगा.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह गर्व की बात है कि आज माधव नेत्रालय का शिलान्यास हुआ है. दृष्टिहीनों को दृष्टि देने से बड़ा कोई ईश्वरीय कार्य नहीं है." इससे पहले एक्स पोस्ट में सीएम ने पीएम मोदी मोदी को 'विकसित भारत का शिल्पकार' बताया.
उन्होंने आगे कहा, "यह काम संघ के स्वयंसेवक पिछले 30 वर्षों से कर रहे हैं. नागपुर में माधव नेत्रालय विदर्भ और महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे मध्य भारत के नेत्र रोगियों के लिए आगामी कुछ वर्षों के दौरान एक महत्वपूर्ण संस्थान के रूप में उभरकर सामने आएगा."
देश में ऐसी संस्थाओं का होना लाभकारी
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि माधव नेत्रालय ने कई लोगों के जीवन को रोशन करने का काम किया है. जब बड़े पैमाने पर नेत्रदान हो रहा है, तो देश में ऐसी संस्था का होना बहुत जरूरी और लाभकारी है."
इसके बाद PM ने नागपुर में ही माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले देशवासियों को नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की बधाई दी.
इसके बाद उन्होंने RSS के संस्थापकों डॉ. हेडगेवार और गोलवलकर व संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर को याद किया. उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने इतिहास में बहुत कुछ झेला लेकिन नए-नए सामाजिक आंदोलनों के कारण देश की चेतना कभी आहत नहीं हो पाई.