Chhagan Bhujbal on Savitribai Phule: एनसीपी ने सावित्रीबाई फुले को बदनाम करने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पुलिस हस्तक्षेप की मांग की एनसीपी के अनुसार, महाराष्ट्र की प्रसिद्ध समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को वेबसाइटों पर झूठे पोस्ट के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है. एनसीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दो वेबसाइटों, इंडिक टेल्स और हिंदू पोस्ट से संबंधित मामले में पुलिस हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.


एनसीपी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात
आज अजित पवार, जयंत पाटिल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से मुलाकात की है. छगन भुजबल पहले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर कार्रवाई का आग्रह कर चुके हैं. अजित पवार ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला. साथ ही महाराष्ट्र सदन के हालात के बारे में पूछा.


क्या बोले छगन भुजबल? 
छगन भुजबल ने कहा कि सावित्रीबाई फुले को बदनाम करने का प्रयास अपमानजनक, दर्दनाक और बेहद निंदनीय है. “इतिहास को संशोधित करने की आड़ में पोर्टल वास्तव में इतिहास को नष्ट कर रहा है. इस असामाजिक प्रवृत्ति को कुचला जाना चाहिए." उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. 


अजित पवार ने क्या कहा?
अजित पवार ने कहा, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले का अपमान करने वाली इंडिक टेल्स और हिंदू पोस्ट वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. बता दें, इसी संबंध में आज एनसीपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को पत्र के माध्यम से कार्रवाई की मांग की है. अजित पवार ने आगे कहा, 'मैं शुरू से कहता आया हूं कि हाल के दिनों में महापुरुषों के बारे में बेहूदा बयान देने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में बकरी चोर समझकर नाबालिग सिख लड़के की पीट-पीट कर हत्या, दो अन्य घायल, चार गिरफ्तार