Chhagan Bhujbal on Sharad Pawar: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां नेताओं का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच राज्य में एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार की राजनीति चर्चा का विषय बनी हुई है. लोकसभा चुनावों के बीच एक नई चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वास्तव में महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा बनना चाहते थे? महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने भी इसे सही बताया है.


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल दावे के बाद महाराष्ट्र राज्य के कैबिनेट मंत्री और अजित पवार गुट वाली एनसीपी के नेता  छगन भुजबल ने कहा है कि शरद पवार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा बनना चाहते थे.


क्या NDA में शामिल होना चाहते थे शरद पवार?


महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) छगन भुजबल ने शरद पवार को लेकर कहा, "उन्होंने पहले भी एनडीए में आने की कोशिश की थी. 2014 के चुनाव में भी कोशिशें की गईं.'' उन्होंने कोशिश तो भरसक किया था. आपको पता होना चाहिए जब बीजेपी के कम विधायक चुनकर आए थे तो बाहर से हमने सपोर्ट किया था.''






बता दें कि एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 2 जुलाई 2023 को अजित पवार और हमारे मंत्रियों ने महाराष्ट्र सरकार के साथ शपथ ली थी. इसके बाद 15-16 जुलाई को हमने शरद पवार से मुलाकात कर उनसे हमारे साथ आने का अनुरोध किया था. इसके बाद अजित पवार और शरद पवार की पुणे में मुलाकात हुई थी. प्रफुल्ल पटेल ने दावा करते हुए कहा था शरद पवार भी बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए 50 फीसदी तक तैयार थे लेकिन वह हमेशा आखिरी समय पर झिझक जाते थे.


गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल ने अजित पवार का उस वक्त साथ दिया था जब पिछले साल शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को तोड़कर वह अलग हो गए थे. प्रफुल्ल पटेल शरद पवार के साथ न जाकर अजित पवार के साथ जाना पसंद किया था.


ये भी पढ़ें: प्रकाश आंबेडकर के VBA की पांचवीं लिस्ट, मुंबई की इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार