Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नवनिर्वाचित मंत्रियों के साथ शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस बार सभी नौ मंत्रियों ने शरद पवार का आशीर्वाद लिया. इस मुलाकात के दौरान एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. एबीपी की सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा के अनुसार मुलाकात के दौरान अजित पवार खेमे के नेता छगन भुजबल शरद पवार के पैरों में गिर पड़े और कहा कि विट्ठल का ख्याल रखना.
शरद पवार के पैरों में गिरे छगन भुजबलबता दें छगन भुजबल एक कतार में बैठे थे जिसके बाद वो शरद पवार के सामने आए और सीधे उनके पैरों में गिर पड़े और कहा कि विट्ठा का ख्याल रखना. इसके बाद लगभग सभी नेता शरद पवार के पैरों में आकर बैठ गए और सबने उनसे हाथ मिलाया और आशीर्वाद लिया. बताया जा रहा है कि सभी मंत्रियों और शरद पवार के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. अजित पवार के समूह ने शरद पवार से मुलाकात की जिसमें सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, दिलीप वलसे-पाटिल, हसन मुश्रीफ, अदिति तटकरे, धनंजय मुंडे, संजय बनसोडे और अन्य शामिल थे. यह जानकारी मिलते ही जयंत पाटिल और जितेंद्र अवाद भी तुरंत वहां पहुंच गए.
शरद पवार हमारे भगवान हैं: प्रफुल्ल पटेलशरद पवार से मुलाकात के बाद एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बातचीत की और बैठक के बारे में जानकारी दी. प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'आज हमारी मुलाकात हम सभी के भगवान शरद पवार से हुई. हम उनका आशीर्वाद लेने के लिए मिले. हम समझ गए कि शरद पवार मुलाकात के मौके पर यशवंतराव चव्हाण केंद्र में थे. इसलिए हम बिना मांगे यहां आ गए. उनके चरणों में गिरकर उनका आशीर्वाद लिया. हमसे अनुरोध किया कि हम अगले कुछ दिनों में एकजुट कैसे रहें, इस पर विचार करके उन्हें मार्गदर्शन दें. शरद पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने शांति से हमारी बात सुनी.' प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान शरद पवार ने हमसे कोई टिप्पणी नहीं की.
ये भी पढ़ें: Maharastra News: 'हमें वचन दिया गया है तो मंत्री पद तो मिलेगा', शिंदे गुट के संतोष बांगड़ का बड़ा दावा