Chandrashekhar Bawankule News: महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रदेश में पार्टी के सदस्यता अभियान को मिली सफलता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में 1 करोड़ 2 लाख सदस्य बना लिए हैं. हमारे 100 युवा कार्यकर्ता आगामी 15 दिनों तक घर नहीं लौटेंगे. वे तब तक ऐसा नहीं करेंगे जब तक हम 1.5 करोड़ सदस्यता का लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते.

चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार (12 फरवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''बीजेपी का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में धूम मचा रहा है. पार्टी को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है, जिसमें रिक्शा ड्राइवर, चायवाले, और छोटे व्यापारी भी शामिल हैं. राज्य का हर व्यक्ति अब विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र के संकल्प के साथ बीजेपी में शामिल हो रहा है. आने वाले दिनों में हम 50 लाख सदस्यता का लक्ष्य पूरा करेंगे.''

चंद्रशेखर बावनकुले का संजय राउत पर हमला

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत पर तल्ख टिप्पणी करते हुए बावनकुले ने कहा, ''संजय राउत महाराष्ट्र की संस्कृति को समझते नहीं हैं. पहले मुझे लगता था कि शरद पवार राउत को मार्गदर्शन देते हैं, लेकिन अब राउत ने शरद पवार को मार्गदर्शन देना शुरू कर दिया है. शरद पवार ने यह स्वीकार कर लिया है कि एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे से बेहतर मुख्यमंत्री हैं.''

एकनाथ शिंदे लगातार मेहनत कर रहे- बावनकुले

उन्होंने आगे कहा, ''उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में दो बार प्रवेश किया, लेकिन कभी भी पेन नहीं उठाया. वहीं, एकनाथ शिंदे लगातार मेहनत कर रहे हैं. शिवसेना में एकनाथ शिंदे द्वारा अभिषेक वर्मा की नियुक्ति को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि एकनाथ शिंदे के फैसलों पर टिप्पणी करें. यह उनकी कॉल है कि वह किसे नियुक्त करते हैं.''

देवेंद्र फडणवीस किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे-बावनकुले

महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसी योजना को बंद करने के संदर्भ में सवाल किए जाने पर उन्होंने साफ किया, ''देवेंद्र फडणवीस किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे, लेकिन योजनाओं की समीक्षा और सुधार किया जा सकता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सवाल किए जाने पर बावनकुले ने कहा कि अगर केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन किया होता, तो वह 10 सीटों से भी कम जीतते.''

ये भी पढ़ें:

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, इस नेता ने दिया इस्तीफा, शिंदे गुट में होंगे शामिल