Balu Dhanorkar Died: महाराष्ट्र से एकमात्र कांग्रेसी सांसद सुरेश उर्फ ​​बालू धानोरकर का आज इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 48 साल के थे. उनका पिछले तीन दिनों से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इससे पहले किडनी की बीमारी के लिए उनका नागपुर में इलाज चल रहा था. लेकिन दो दिन पहले उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर कर दिया गया. वह पिछले दो दिनों से वेंटीलेटर पर थे. कल पूरे दिन उनके इलाज पर प्रतिक्रिया की खबरें आ रही थीं. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वे सकुशल लौट आएंगे. लेकिन आज रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई.


कब होगा अंतिम संस्कार?
बालू धानोरकर के परिवार में पत्नी विधायक प्रतिभा और दो बच्चे हैं. धानोरकर की पार्थिव देह दिल्ली से नागपुर होते हुए दोपहर 1.30 बजे वरोरा उनके आवास वरोरा, आज 30 मई दोपहर 2 बजे से 31 मई की सुबह 10 बजे तक उनके निवास वरोरा में दर्शन के लिए लाई जाएगी. फिर 31 मई को सुबह 11 बजे वाणी-वरोरा बाईपास मार्ग स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार होगा.


पिता का कुछ दिन पहले निधन
उनके पिता नारायण धानोरकर का चार दिन पहले निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार के समय सांसद धानोरकर का नागपुर में इलाज चल रहा था. पिता-पुत्र की मौत से धानोरकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दूसरी ओर, एक युवा नेता का समय से पहले जाना राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है. 2019 के लोकसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वे अपने सांगठनिक कौशल और जनसंपर्क के दम पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे. उनके रहते कांग्रेस महाराष्ट्र में खाता खोलने में सफल रही थी.


बालू धानोरकर का पैतृक गांव चंद्रपुर जिले में भद्रावती है. 2009 में शिवसेना ने उन्हें इस सीट से टिकट दिया था. लेकिन सफलता ने एक छोटा सा झटका दिया. 2014 तक, बालू धानोरकर ने विभिन्न आंदोलनों और संगठनात्मक भवन के माध्यम से शिवसेना के लिए निर्वाचन क्षेत्र का समर्थन किया. नतीजतन, उन्होंने शिवसेना के टिकट पर विधायक सीट जीती.


ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में 11 जून तक के निषेघाज्ञा लागू, इन चीजों पर लगाया गया प्रतिबंध, जानें डिटेल