महाराष्ट्र में महानगर पालिका चुनावों को जहां बड़े/मुख्य दल बातचीत में लगे हुए हैं, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी. मुंबई की 21 वार्ड पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पार्टी ने कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी के निर्देशानुसार आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पहली सूची आज (26 दिसंबर) जारी की गई है.

Continues below advertisement

इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव मेराज सिद्दीकी ने बताया कि मुंबई के सभी वार्डों में पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और बहुत जल्द अन्य उम्मीदवारों की सूची भी घोषित की जाएगी.

उम्मीदवारों की लिस्ट

वार्ड 20 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन सिद्दीकीवार्ड 64 – डॉ. शीला अखिलेश यादववार्ड 90 – सना अब्बास कुरैशीवार्ड 96 – सुभाष शेख शब्बीरवार्ड 134 – शायर शाहबाज़ ख़ान आज़मीवार्ड 135 – शहबाज़ सबीर शेखवार्ड 136 – रुबाबा नाज़ीन सिद्दीकीवार्ड 137 – अहद युनूस कुरैशीवार्ड 140 – आप्पाती विद्यासागर डावरवार्ड 141 – जायद इमरानुल्ला कुरैशीवार्ड 142 – ज्योति लक्ष्मण गुडेवार्ड 143 – आयेशा रहमतुल्ला सरदारवार्ड 148 – साक्षी सुनीलकुमार यादववार्ड 174 – डॉ. आरामा ठाकुरवार्ड 181 – मोहम्मद आदिल मुमताज़ शेखवार्ड 188 – गौस मोहिउद्दीन लतीफ़ ख़ानवार्ड 201 – इरफान साजिद अहमद सिद्दीकीवार्ड 212 – अमरीन शहज़ाद अब्दुल्लावार्ड 213 – डोमिनिक मलिकवार्ड 220 – गुलाम मख़दूरीवार्ड 224 – रुख़साना ज़ाफ़र टीकमवाला

Continues below advertisement

BMC चुनाव में अकेले उतर रही समाजवादी पार्टी!

समाजवादी पार्टी 'इंडिया' ब्लॉक का हिस्सा है. महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक के तहत महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) शामिल हैं. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी बीएमसी चुनाव में एकला चलो की रणनीति अपना रही है. समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने हाल ही घोषणा की थी कि सपा अकेले करीब 150 सीटों पर मुंबई महानगर पालिका का चुनाव लड़ेगी. इससे पहले, 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी ने अकेले लड़ा था, जिसमें 9 सीटों में से 2 विधानसभा सीटों पर पार्टी को जीत हासिल हुई थी.

बीएमसी चुनाव कब?

227 सदस्यीय बीएमसी पर सत्ता हासिल करने के लिए सियासी पार्टियों के बीच होड़ लगी है. महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 15 जनवरी 2026 को वोटिंग होगी जबकि 16 जनवरी को नतीजे घोषित होंगे.