महाराष्ट्र में होने जार रहे बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनाव 2026 की सरगर्मियां अब काफी तेज हो चली हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के गढ़ वरली में रोड शो निकाला. जहां उन्होंने ठाकरे बंधुओं और महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे जनता के मालिक बनने जा रहे थे, जबकि हम सेवक हैं. शिंदे ने 16 जनवरी को महायुति की जीत का दावा किया.

Continues below advertisement

एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी ने लाडकी बहन योजना को बंद कराने के लिए पहले कोर्ट का सहारा लिया और अब खुद उसका दावा कर रहे हैं. महिलाओं को इन पर भरोसा नहीं रहा. यही नहीं उन्होंने बीजेपी-AIMIM गठबंधन पर भी ऐतराज जताया.

आदित्य ठाकरे के गढ़ में दिखाया दमखम

वरली आदित्य ठाकरे के गढ़ में शिंदे ने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो निकाला, उन्होंने ठाकरे बंधुओं पर आरोप लगाते हुए कहा, “मुंबई को 'सोने की अंडे देने वाली मुर्गी' की तरह इस्तेमाल किया और अब इसे 'काटने' निकले हैं. ठाकरे बंधुओं ने इतने वर्षों तक मुंबई को लूटा, मालिक बनने की कोशिश की, लेकिन हम सेवक हैं जो जनता की सेवा करेंगे."

Continues below advertisement

लाडकी बहन योजना का जिक्र

एकनाथ शिंदे ने महायुति की जीत का दावा करते हुए कहा, “महायुति पूरे राज्य में जोर-शोर से प्रचार कर रही है, जबकि महाविकास आघाड़ी कहीं नजर नहीं आ रही. शिंदे ने MVA नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्हें सत्ता न आने का अहसास हो गया है, इसलिए वे झूठे वादे कर रहे हैं. खासतौर पर 'लाड़की बहन योजना' का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा कि महायुति ने महिलाओं को 1500 रुपये दिए, लेकिन MVA ने इसे कोर्ट में चुनौती देकर बंद कराने की कोशिश की. अब वही लोग योजना का वादा कर रहे हैं, लेकिन महिलाओं को उन पर भरोसा नहीं है.

बीजेपी-कांग्रेस-AIMIM गठबंधन पर ऐतराज

चुनाव में विचारधारा के खिलाफ बीजेपी-कांग्रेस और AIMIM से गठबंधन पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है. यह बिलकुल स्वीकार्य नहीं है. दरअसल अम्बरनाथ और आकोट में दोनों पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहीं हैं. इस पर महायुति की आलोचना हो रही है.