Congress vs BJP Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान में अब कुछ ही घंटे हचे हैं और इसी के साथ राज्य का सियासी पारा बेहद हाई है. महाराष्ट्र की 288 में से कांग्रेस 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो बीजेपी ने 149 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इनमें 73 सीटें ऐसी हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि इन पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर है.
6 महीने पहले ही हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में झटका मिला था, हालांकि, पार्टी उस चुनावी चोट को भुलाते हुए अब विधानसभा में जीत का दावा कर रही है.
जिन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने खड़ी हैं, उनमें से कुछ हैं नंदुरबार जिले की शाहादा और नंदुरबार सीटें, धुले जिले की धुले ग्रामीण सीट, जलगांव जिले से रावेर, भुसावल सीटें, बुलढाना जिले की मल्कापुर, चिखाली, खामगांव और जलगांव जामोद सीटें, अकोला जिले की अकोट और अकोला वेस्ट सीटें... आदि.
2019 में 66 सीटों पर था BJP vs Congressमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस और बीजेपी 66 सीटों पर आमने-सामने थे. इनमें से 50 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं जबकि कांग्रेस को केवल 16 सीटें मिली थीं.
बीजेपी और कांग्रेस में कौन भारी?एक ओर लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद बीजेपी ने इसका ठीकरा 'वोट जिहाद' और 'फॉल्स नरेटिव' पर फोड़ा और दावा किया कि विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा. वहीं कांग्रेस का दावा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के खिलाफ एंटी इन्कम्बेंसी बनी है और जनता बदलाव चाहती है.
विपक्षी दल के नेताओं का भी मानना है कि महायुति सरकार की 'लाडकी बहिन योजना' जनता को रिझाने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है और 'डैमेज कंट्रोल' भी कर सकती है. हालांकि, कांग्रेस ने इसकी काट निकालते हुए अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 3000 रुपये देने का वादा किया है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार का टक्कर ज्यादा कांटे की होने वाली है.
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में एमवीए का प्रभाव ज्यादा है, लेकिन लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों की भी संख्या अच्छी है. वहीं, उत्तर महाराष्ट्र भी बीजेपी का गढ़ माना जाता है, जिसमें नासिक, धुले और जलगांव आते हैं.
50 सीटों पर Shiv Sena vs Shiv Sena UBTशिवसेना के विभाजन के बाद महाराष्ट्र में पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है. ऐसे में इसे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के लिए वर्चस्व की बड़ी लड़ाई है. इनमें जलगांव की चोपड़ा सीट, पचोरा सीट, बुलधाना जिले की बुलधाना सीट, मेहकर एससी सीट, अकोला जिले की बालापुर सीट, आदि शामिल हैं.
37 सीटों पर पवार परिवार की 'पावर' का टेस्टमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 37 सीटों पर चाचा-भतीजे यानी अजित पवार-शरद पवार के बीच लड़ाई है. एनसीपी के विभाजन के बाद, एनीसीपी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में भी वर्चस्व की जंग है. इनमें बुलाधाना जिले की सिंधखेड राजा, अमरावती जिले की मोरशी सीट, नागपुर जिले की कटोल सीट, भंडारा जिले की तुमसर सीट, गढ़चिरौली जिले की अहेरी सीट, यवतमाल जिले की पुसाद सीट आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश सोनवणे की कार पर हमला, पत्थर लगने से हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस