भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी पर पर भी बीजेपी विधायक ने प्रतिक्रिया दी. संजय उपाध्याय ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता है और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहता है. ऐसे देश के साथ किसी प्रकार के व्यवहार या खेल की बात करना पीड़ा देने वाली है. भारत-पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट तो छोड़िए कोई भी मैच न हो तो ज्यादा अच्छा है.

एशिया कप में कब है भारत-पाकिस्तान का मैच

दरअसल, लोकसभा में सोमवार (28 जुलाई) को ओवैसी ने कहा था कि किस सूरत से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरा जमीर तो गंवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में 14 सितंबर को मुकाबला होगा.

कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर बीजेपी विधायक संजय उपाध्याय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार ने देश का मनमाने तरीके से शोषण किया. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड अपने आप में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है. पीएम मोदी ने इसका पर्दाफाश किया है. 

बीजेपी विधायक संजय उपाध्याय ने कहा, "कांग्रेस हमेशा से इस देश को अपनी बपौती मानता आया है. 11 साल से एक मध्यम परिवार में जन्मा व्यक्ति प्रधानमंत्री हो सकता है, ये अभी तक उन्हें हजम नहीं हुआ है.''

'नेशनल हेराल्ड अपने आप में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार'

उन्होंने आगे कहा, ''देश को जैसे चाहा वैसे लूटने का काम गांधी परिवार ने किया लेकिन पीएम मोदी ने इस भ्रष्टाचार को सामने लाने का काम किया है, उसमें नेशनल हेराल्ड अपने आप में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है. जांच एजेंसी कार्रवाई को लेकर अपना काम कर रही है. वो जो भी अपनी रिपोर्ट देगी, उसके अनुरूप कार्रवाई हो, ये हम सभी की इच्छा है.''

  • राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (29 जुलाई) को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की चार्जशीट पर फैसला टाला
  • अब ये मामला 7 और 8 अगस्त को निरीक्षण के लिए लिस्ट किया गया
  • 15 जुलाई को स्पेशल जज ने संज्ञान के पहलू पर 29 जुलाई के लिए आदेश सुरक्षित रखा था
  • एजेंसी का आरोप है कि गांधी परिवार के पास यंग इंडियन में 76 फीसदी शेयर थे, जिसने कथित तौर पर 90 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले में AJL की संपत्ति को धोखे से हड़प लिया. 
  • चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, यंग इंडियन समेत कई और नाम शामिल