मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से करीब 6.52 लाख रुपये कीमत की 261 आईपीएल जर्सियों की चोरी का मामला सामने आया है.

इस चौंकाने वाली घटना को लेकर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एक सुरक्षा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना के बाद वानखेड़े स्टेडियम जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

BCCI के कर्मचारी हेमांग भरत कुमार अमीन ने शिकायत दर्ज कराई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चोरी की यह वारदात 13 जून 2025 को हुई थी, लेकिन इसकी आधिकारिक शिकायत 17 जुलाई को दर्ज की गई. शिकायत बीसीसीआई के कर्मचारी हेमांग भरत कुमार अमीन ने दर्ज कराई है, जो महिम में रहते हैं और वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई ऑफिस में कार्यरत हैं. इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस ने अमीन की शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू कर दी.  पुलिस के अनुसार, अमीन ने शिकायत में बताया कि आरोपी फारुख असलम खान जो की मीरा रोड ईस्ट के गौरव एक्सेलेंसी का निवासी है और बतौर सुरक्षा मैनेजर काम करता है, ने स्टेडियम की दूसरी मंज़िल पर स्थित स्टोर में बिना अनुमति घुसकर चोरी को अंजाम दिया. बीसीसीआई का मर्चेंडाइज स्टोर दूसरी मंजिल पर है और यह फैन्स के बीच बेहद पसंद किया जाता है.

इस मामले में पुलिस ने फारुख असलम खान को मुख्य संदिग्ध माना रही है. इन सभी चोरी की गई जर्सियों में दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियंस (MI), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी प्रमुख आईपीएल टीमों की प्लेयर जर्सियां शामिल हैं.

आरोपी फारुख असलम खान के खिलाफ मामला दर्ज 

पुलिस ने आरोपी फारुख असलम खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल स्टेडियम के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद से चोरी की कड़ी को जोड़ने और जर्सियों की बरामदगी की कोशिश में जुटी है.