Nitesh Rane Claim: अक्सर यह आरोप लगाया जाता है कि ठाकरे समूह एनसीपी द्वारा चलाया जा रहा है और पार्टी के फैसले एनसीपी के इशारे पर लिए जा रहे हैं. ऐसे में अब बीजेपी नेता ने बयान दिया है कि ठाकरे गुट का राष्ट्रवादी पार्टी में विलय का प्रस्ताव रखा गया है. बीजेपी नेता नितेश राणे ने आज सिंधुदुर्ग में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने शिवसेना ठाकरे सांसद संजय राउत की तीखी आलोचना की है.


नितेश राणे के दावे ने बढ़ाई टेंशन
नितेश राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे एक साल में पार्टी का पुनर्निर्माण नहीं कर सकते हैं. क्योंकि यह उनका शरीर नहीं है. चुनाव के लिए उन्हें सिंबल नहीं मिलेंगे. इसलिए मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि ठाकरे गुट के उम्मीदवार और विधायक आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एनसीपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे.


संजय राउत को लेकर किया ये दावा
राणे आगे बोले, संजय राउत इस सवाल को एनसीपी तक ले गए हैं. उन्हें इसके बारे में बात करने दें. इसलिए नितेश राणे ने भी सीटों के बंटवारे के ड्रामे को छोड़कर सभी को सही जानकारी देने की बात कही है. इस बार राणे ने दावा किया है कि संजय राउत ने दो बार ठाकरे समूह का राष्ट्रवादी पार्टी में विलय का प्रस्ताव रखा था .


संजय राउत का ट्वीट
नितेश राणे ने कहा है कि असली जानकारी आज या कल सामने आ जाएगी, जहां तक ​​मेरी जानकारी है शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे का एनसीपी में विलय का प्रस्ताव रखा गया है. पुणे में लोकसभा की सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी में रस्साकशी देखने को मिल रही है. इस सीट पर कांग्रेस और एनसीपी दोनों पार्टियों ने दावा किया है. इस बारे में आज सुबह संजय राउत ने ट्वीट किया है. राउत के ट्वीट की नितेश राणे ने भी आलोचना की है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के परिवार को बदनाम करना शख्स को पड़ा भारी, पुलिस ने की ये कार्रवाई