Thane Firing News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और ठाणे जिले स्थित एक पुलिस थाने में शिवसेना के एक नेता को गोली मारने के आरोपी गणपत गायकवाड पर एक ग्रामीण की शिकायत पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को दी. अधिकारी ने बताया कि गायकवाड के खिलाफ मामला एक ग्रामीण की शिकायत पर दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे 31 जनवरी को गणपत गायकवाड और सात अन्य लोगों द्वारा जाति-आधारित दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.


बीजेपी विधायक पर ये है आरोप
गणपत गायकवाड पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार देर रात ठाणे जिले के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के कमरे के अंदर कल्याण से शिवसेना नेता महेश गायकवाड को छह गोलियां मारी थीं और उनके सहयोगी राहुल पाटिल को भी घायल कर दिया था. इस मामले में कल्याण पूर्व के तीन बार के विधायक गायकवाड पर हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है. हिल लाइन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'शनिवार को द्वारली गांव की एक निवासी की शिकायत पर, गणपत गायकवाड और सात अन्य पर भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है.'


क्या बोले पुलिस अधिकारी
हिल लाइन पुलिस थाने के प्रभारी ने कहा, ‘‘महिला की शिकायत की जांच की जा रही है, जो एक जमीन मालिक है.’’ इस बीच, महेश गायकवाड का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. दिन में अस्पताल का दौरा करने वाले ठाणे के संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि वह (महेश गायकवाड) निगरानी में हैं. देसाई ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझसे उनसे बात न करने या लंबे समय तक कमरे में न रहने के लिए कहा गया था. उनके चिकित्सकों ने मुझे बताया कि उनका स्वास्थ्य चिंता का विषय है और बहुत अधिक देखभाल की जरूरत है. उनका सर्वोत्तम उपचार किया जा रहा है.’’ अस्पताल ने महेश गायकवाड के स्वास्थ्य पर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया, जबकि उसके जनसंपर्क कर्मी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा एलान, इतनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM