BJP MLA Firing Live: सीएम शिंदे ने घायल शिवसेना नेता से अस्पताल में की मुलाकात, बीजेपी विधायक ने मारी थी गोली

Ulhasnagar Police Station Firing Live: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता को महाराष्ट्र में पुलिस थाने के अंदर गोली मारकर घायल करने के आरोप में बीजेपी विधायक को गिरफ्तार किया गया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Feb 2024 04:18 PM
कोर्ट ने खारिज की तीनों आरोपियों की ये अपील

BJP MLA Ganpat Gaikwad News: उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन में हुए गोलीकांड मामले में सुनवाई शुरू हो रही है. जस्टिस एए निकम की बेंच के सामने सुनवाई चल रही है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में आना होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की अपील खारिज की गई. पहले जानकारी मिली थी कि गणपत गायकवाड़ और उसके दो साथियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया है.

सीएम शिंदे ने घायल शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ से की मुलाकात

BJP MLA Ganpat Gaikwad Firing: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उल्हासनगर के अस्पताल में शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ से मुलाकात की, जो कल्याण के बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा कथित तौर पर गोली चलाने से घायल हो गए थे.





उल्हासनगर में गोलीबारी के बाद क्या बोले अजित पवार?

BJP MLA Ganpat Gaikwad Firing: उल्हासनगर में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना गुट के नेता को गोली मार दी है. फायरिंग हिललाइन पुलिस स्टेशन में ही हुई. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अजित पवार ने कहा, जन प्रतिनिधियों के लिए कानून हाथ में लेना ठीक नहीं है और वह इस पर फड़णवीस से चर्चा करेंगे.

महाराष्ट्र के गोलीकांड पर उद्धव गुट ने शिंदे सरकार को घेरा

Ulhasnagar Firing News: महाराष्ट्र बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिंदे गुट के नेता को गोली मार दी है. इसपर अब उद्धव गुट का बयान सामने आया है. शिवसेना (UBT) ने 'X' पर (पूर्व में ट्विटर) कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिभाशाली, गौरवशाली राज्य महाराष्ट्र में 'जंगलराज' आ गया है. महाराष्ट्र का नाम खराब करने का पाप असंवैधानिक सरकार की कृपा से हो रहा है.'

उल्हासनगर गोलीकांड पर ठाणे के एडिशनल सीपी ने दी जानकारी

BJP MLA Ganpat Gaikwad Firing: एडिशनल सीपी दत्ता शिंदे ने कहा, ''...(बीजेपी) विधायक गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ (शिवसेना शिंदे गुट के नेता) और राहुल पाटिल को गोली मार दी. मामला दर्ज कर लिया गया है, यहां जो पाया गया है, उसके अनुसार आत्मरक्षा में गोली चलाने का कोई सवाल ही नहीं है. कोई बहस या उकसावे की बात नहीं थी. लेकिन उसने (गणपत गायकवाड ने) उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी...घायल महेश गायकवाड के शरीर से छह गोलियां मिली हैं...''

उल्हासनगर फायरिंग पर संजय राउत का बड़ा बयान

BJP MLA Ganpat Gaikwad Arrest: उल्हासनगर फायरिंग पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "एक विधायक के घर में ये फायरिंग हो रही है और खुलेआम विधायक बोलता है कि मुख्यमंत्री शिंदे ने मुझे मजबूर किया फायरिंग करने के लिए..."

उल्हासनगर गोलीकांड की जांच के लिए क्राइम ब्रांच एसआईटी का गठन

BJP MLA Ganpat Gaikwad Firing: उल्हासनगर गोलीकांड घटना की जांच के लिए एसीपी नीलेश सोनावणे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एसआईटी का गठन किया गया है. डीसीपी सुधाकर पठारे का कहना है, "उल्हासनगर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छह राउंड फायरिंग हुई." पुलिस का कहना है- महेश गायकवाड़ (शिवसेना शिंदे गुट के नेता) और गणपत गायकवाड़ (बीजेपी विधायक) के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया और वे शिकायत देने पुलिस स्टेशन आए. उसी समय उनके बीच बातचीत हुई और गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ और उसके लोगों पर गोली चला दी.

उल्हासनगर गोलीकांड पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

Ulhasnagar Firing News: उल्हासनगर गोलीकांड पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है. उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

विधायक गणपत गायकवाड़ को मेडिकल जांच के लिए लाया गया

Ulhasnagar Firing Incident: गिरफ्तार बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ को मेडिकल जांच के लिए पुलिस स्टेशन से बाहर लाया जा रहा है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. घटना के सिलसिले में गायकवाड़ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी सुधाकर पठारे का कहना है, "छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन की तलाश जारी है. एफआईआर में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं."

बैकग्राउंड

BJP MLA Ganpat Gaikwad Arrested: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक पुलिस थाने के परिसर में शुक्रवार देर रात हुई गोलीबारी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का एक स्थानीय नेता घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस थाने में रात करीब 10.30 बजे हुई इस घटना में एक प्रतिद्वंद्वी राजनेता शामिल था. सूत्रों ने बताया कि इस गोलीबारी में शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ घायल हो गए और उन्हें ठाणे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.


महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भूमि विवाद के चलते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक नेता को गोली मारकर घायल करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने मीडिया को बताया कि भाजपा के कल्याण से विधायक गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात उल्हासनगर इलाके में हिल लाइन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोलियां चलाईं.


गणपत गायकवाड़ ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कहा कि उनके बेटे को पुलिस थाने में पीटा जा रहा था इसलिए उन्होंने फायरिंग की. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में ‘‘अपराधियों का साम्राज्य’’ स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. महेश गायकवाड़ को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ठाणे स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रभारी गोपाल लांडगे ने कहा, ‘‘उनका (महेश गायकवाड़ का) ऑपरेशन सफल रहा.’’अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे के मुताबिक, गणपत गायकवाड़ का बेटा जमीन संबंधी विवाद के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने आया था, तभी महेश गायकवाड़ अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे. 


बाद में गणपत गायकवाड़ भी थाने पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि विधायक और शिवसेना नेता के बीच विवाद के दौरान गणपत गायकवाड़ ने वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर महेश गायकवाड़ पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिससे वह और उनका सहयोगी घायल हो गए. गणपत गायकवाड़ ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘हां, मैंने खुद (उन्हें) गोली मारी. मुझे कोई पछतावा नहीं है. अगर मेरे बेटे को पुलिस थाने के अंदर पुलिस के सामने पीटा जा रहा है, तो मैं क्या करूंगा.’’


ये भी  पढ़ें: Ulhasnagar Firing: ठाणे पुलिस स्टेशन फायरिंग मामले में BJP विधायक गिरफ्तार, शिवसेना शिंदे गुट के नेता पर चलाई थी गोली

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.