Maharashtra News: कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. इसकी गूंज महाराष्ट्र विधान मंडल में भी सुनी गई है. शिवसेना कार्रवाई की मांग कर रही है तो वहीं अब बीजेपी के विधान पार्षद प्रवीण डरेकर तो एक प्रस्ताव लेकर आ गए हैं. डरेकर ने विधान परिषद में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है.
'राहुल नार्वेकर नोटिस पर फैसला लेंगे'
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता ने कहा कि कुणाल कामरा ने एक पैरोडी गाना गाया, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए व्यक्तिगत और अपमानजनक बातें शामिल थीं. पीठासीन अधिकारी संजय केलकर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर नोटिस पर फैसला लेंगे.
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर विवादित कविता सुनाने के मामले में पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. कामरा को पुलिस ने पूछताछ में शामिल होने के लिए दो बार समन भी भेजा. उन्होंने एक सप्ताह का वक्त मांगा था लेकिन उसे ठुकरा दिया था. उधर द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने शिवसेना के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिन्हें मंगलवार को ही बांद्रा कोर्ट से जमानत मिल गई थी. वहीं, पुलिस अब हैबिटेट स्टूडियो के स्टाफ के भी बयान दर्ज कर रही है.
कुणाल कामरा का माफी मांगने से इनकार
कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना की नाराजगी बढ़ती जा रही है. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने यहां तक दावा कर दिया कि कुणाल कामरा ने शिवसेना-यूबीटी से सुपारी ली है. जबकि शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने कॉमेडियन का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने सत्य ही तो कहा है. जबकि कुणाल कामरा ने विवाद के बीच सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला था जिसमें कहा था कि मैं किसी से नहीं डरते और मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगा.
एक्शन का रिएक्शन होता है - शिंदे
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हास्य व्यंग करना और कटाक्ष करना गलत नहीं है लेकिन इसकी भी एक मर्यादा है. कुणाल कामरा ने जो किया ऐसा लगता है कि उन्होंने किसी से सुपारी लेकर ऐसा किया. व्यंग में शिष्टाचार होना चाहिए, वर्ना एक्शन पर रिएक्शन भी होता है.