Pankaja Munde Statement: पंकजा मुंडे के बयानों से एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि वह पार्टी में खफा हैं. क्या पंकजा मुंडे कुछ अलग फैसला लेने की सोच रही हैं? इस तरह की चर्चा राजनीतिक हलकों में भी शुरू हो चुकी है. इस बीच एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता पंकजा मुंडे के एक कार्यक्रम में दिए गए भाषण ने राजनीतिक बहस छेड़ दी है. पंकजा मुंडे ने कहा है कि 'मैं बीजेपी की हूं, लेकिन बीजेपी पार्टी थोड़ी मेरी है.' इसलिए अब उनके इसी बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं और इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आ रही है. 


पंकजा मुंडे का बयान
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. दिल्ली में आयोजित पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा, "मैं बीजेपी की हूं, लेकिन बीजेपी मेरी पार्टी थोड़ी है. मैं डरने वाली नहीं हूं. मुझे किसी बात की चिंता नहीं है. पंकजा मुंडे ने कहा है कि अगर मुझे कुछ नहीं मिला तो मैं गन्ना काटने जाऊंगी. हमें कुछ खोना नहीं है. हमें जीवन में किसी चीज का कोई शौक, अपेक्षा और इच्छा नहीं है. इस बयान से चर्चा छिड़ गई है. 


संजय राउत का बयान
इस बीच पंकजा मुंडे के इस बयान के बाद कई तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. पंकजा मुंडे के बयान पर ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है. पंकजा मुंडे ने अपना दर्द बयां कर दिया है. जिन्होंने शून्य से बीजेपी बनाई, उनका वजूद क्या? संजय राउत ने कहा है कि राजनीतिक घराने के लोग बिना परिणाम सोचे फैसले लेंगे तभी उनका वजूद बचेगा.' 


क्या बोले अनिल देशमुख?
इस बीच, एनसीपी नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी पंकजा मुंडे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि, अगर पंकजा मुंडे एनसीपी में शामिल होना चाहती हैं, तो बीड जिले में एनसीपी नेता धनंजय मुंडे और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा. यह बात एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कही.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: BJP नेता पंकजा मुंडे के बागी तेवर पर अब संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, बोले- '...तभी उनका वजूद बचेगा'