Bill Gates meet Dolly Chaiwala: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर नागपुर के एक चाय विक्रेता की एक वीडियो शेयर की है. ये कोई आम चायवाला नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर ये खूब ट्रेंड करते हैं. इनकी रील्स भी वायरल होती रहती है. ये अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. नागपुर में इन्हें लोग डॉली चायवाला के नाम से जानते हैं. बिल गेट्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


कहां हैं इनकी दुकान?
'डॉली चायवाला' चाय की दुनिया में एक मशहूर हस्ती हैं, जो अपने पहनावे और स्टाइल ले लिए जाने जाते हैं. हर दिन कोई न कोई फूड ब्लॉगर इनके स्टाइल को ओने कैमरे में कैद करने जरूर पहुंचता है. अपने स्टाइलिश व्यवहार और अनूठी सर्विस के कारण उनकी तुलना प्रतिष्ठित अभिनेता जॉनी डेप से की जाती है. 'डॉली भाई' एक इंटरनेट सेंसेसन हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में रवींद्र नाथ टैगोर मार्ग पर स्थित उनकी चाय की दुकान हमेशा चाय के शौकीनों से गुलजार रहती है.


बिल गेट्स ने शेयर किया वीडियो






इंटरनेट सेंसेशन हैं 'डॉली भाई'
दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों भारत दौरे पर हैं. आज वो महाराष्ट्र के नागपुर में नजर आये. 'डॉली चायवाला' पिछले 15 से 20 वर्षों से चाय बना रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है कि वह महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक "प्रसिद्ध" चाय विक्रेता हैं. फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.  उनकी चाय की दुकान पर हमेशा चाय प्रेमियों की भीड़ लगी रहती है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: सीएम शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को मिली धमकी, अब मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन