महाराष्ट्र में विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष के नेता के पद पर घमासान मचा हुआ है. ऐसे में उद्धव गुट की ओर से सरकार पर निशाना साधा गया है. इस पर उद्धव गुट के नेता भास्कर जाधव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार एलओपी से डर रही है. 

Continues below advertisement

बता दें कि शीतकालीन सत्र से पहले दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में घमासान जारी है. विवादों के बीच उद्धव गुट ने सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं. 

पद को लेकर जारी घमासान पर बोले भास्कर जाधव

भास्कर जाधव ने कहा कि महायुति सरकार नेता प्रतिपक्ष से डर रही है, इसलिए अब तक निर्णय लंबित है.  उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में आधिकारिक रूप से कोई नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं होगा.

Continues below advertisement

उद्धव के नेता ने कहा कि वैसे तो उन्हें नेता विपक्ष का पद दे देना चाहिए या अगर हिम्मत हो तो उपमुख्यमंत्री का पद भी निरस्त कर देना चाहिए. पद को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इन रिक्त पदों को भरने की मांग की है. 

इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है- भास्कर जाधव

भास्कर जाधव ने आगे कहा कि सरकार के गठन को एक साल हो गया है. इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है, जब विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता का पद खाली है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के समर्थन के बावजूद सरकार विपक्ष के नेता के पद से क्यों डर रही है? संविधान में कहीं भी ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि सरकार मुझसे डर रही है. यह मेरी जीत है. फिलहाल महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. भास्कर जाधव ने सरकार पर डरने के आरोप लगाए हैं.