महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले बेस्ट (BEST) एम्प्लॉयी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं. इसके लिए वडाला डिपो में एक बजे काउंटिंग शुरू हुई. पूरी तस्वीर शाम तक साफ होगी. ये चुनाव इसलिए खास है क्योंकि पहली बार उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टी ने गठबंधन के तहत उम्मीदवार उतारे हैं.

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बेस्ट यूनियन ने “उत्कर्ष पैनल” खड़ा किया. इसका मुकाबला मुख्यतौर पर बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के “श्रमिक पैनल” से है.

क्या बोले एमएनएस-शिवसेना (यूबीटी) के नेता?

एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव में कुल पांच पैनल थे, जिसमें एक पैनल शशांक राव का भी है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रति झुकाव वाला एक यूनियन भी मैदान में है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) और MNS के नेताओं ने साथ लड़ने को लेकर सोमवार (18 अगस्त) को कहा कि BEST में दोनों नेताओं की बहुत अधिक पैठ नहीं है, लेकिन इस चुनाव ने दोनों दलों को साथ आने का एक अवसर दिया. 

किसके कितने उम्मीदवार?

बेस्ट (BEST) एम्प्लॉयी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में बेस्ट के सदस्यों, श्रमिकों ने 35 मतदान केंद्रों पर मतदान किए. उत्कर्ष और श्रमिक पैनल ने 21-21 कैंडिडेट उतारे. इनमें उद्धव ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) ने 18, राज ठाकरे की MNS ने दो और एक उम्मीदवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संघ की तरफ से था.

पिछले 9 वर्षों से ठाकरे की शिवसेना का बेस्ट पर कब्जा रहा है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिवसेना (यूबीटी) इस सत्ता को बनाए रख पाएगी या नहीं.

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 5 जुलाई को 20 सालों के बाद एकसाथ सियासी मंच पर नजर आए थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भविष्य में साथ लड़ने का ऐलान किया. पिछले ही दिनों शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि ठाकरे बंधु मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नासिक में एक साथ लड़ेंगे.