Sarpanch Santosh Deshmukh Murder Case: महाराष्ट्र के बीड में बीजेपी विधायक सुरेश धस और पार्टी एमएलसी पंकजा मुंडे ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित घटनाक्रम को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. साथ ही घोषणा की कि वे पार्टी नेतृत्व के समक्ष शिकायतें करेंगे. देशमुख की हत्या का जिक्र करते हुए बीड जिले के अष्टि निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेश धस ने कहा कि पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे शोकाकुल परिवार से मिलने नहीं गईं.

पंकजा के चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने हाल में राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उनके एक करीबी सहयोगी को सरपंच की हत्या का मुख्य आरोपी बताया गया है. बीड जिले से ताल्लुक रखने वालीं बीजेपी एमएलसी पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हत्याकांड की जांच करने के लिए एसआईटी गठित करने का आग्रह किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देशमुख के परिजनों को सांत्वना देने के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में मेरे कार्यकर्ताओं द्वारा सूचित किया गया कि परिवार ने अनुरोध किया है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मैं वहां का दौरा नहीं करूं.’’

पंकजा मुंडे पर बीजेपी के लिए काम नहीं करने का भी लगाया आरोप 

धस ने पंकजा मुंडे पर नवंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के लिए काम नहीं करने का भी आरोप लगाया. इस पर पलटवार करते हुए पंकजा ने कहा, ‘‘अगर मैंने उनके (धस) लिए काम नहीं किया होता तो वह इतने बड़े अंतर के साथ चुनाव नहीं जीतते.’’

उन्होंने पंकजा मुंडे पर देशमुख के परिवार का समर्थन नहीं करने और धनंजय मुंडे के इस महीने की शुरुआत में अपना इस्तीफा दिए जाने तक चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया. धस ने कहा, ‘‘वह (पंकजा) देशमुख के परिवार के पास नहीं गईं और न ही धनंजय मुंडे के मंत्री पद छोड़ने तक इस मुद्दे पर कुछ बोलीं. देशमुख बीजेपी के एक बूथ प्रभारी थे. मैंने मामले को लगातार उठाया और तब तक ऐसा करना जारी रखूंगा जब तक कि हत्यारों को दंडित नहीं किया जाता.’’

पंकजा मुंडे ने बीजेपी आलाकमान से किया ये अनुरोध

सुरेश धस ने कहा कि वह अष्टि सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के बजाय एक अन्य उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष पंकजा मुंडे के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करेंगे. पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेतृत्व से धस को 'फटकार' लगाने का अनुरोध किया है क्योंकि वह असंबंधित मामलों में बार-बार उनका उल्लेख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- New India Co-Operative Bank Scam: EOW ने किए नए खुलासे, फरार दंपत्ति की संपत्तियों की खुली पोल!