Basavraj Patil Murumkar Resigns From Congress: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बसवराज पाटिल मुरुमकर ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह दावा किया. पाटिल 1999 से 2004 के बीच राज्य सरकार में मंत्री रहे थे. वह ओमेरगा-लोहारा और औसा विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, इस बीच अब ये संभावना जताई जा रही है कि आज वो बीजेपी में शामिल हो हो सकते हैं.


वह 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अभिमन्यु पवार से हार गए थे. पाटिल से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन कांग्रेस नेता अभय सालुंके ने बताया कि उनके पार्टी छोड़ने से कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह 2019 के चुनाव में हारने के बाद से जनता के साथ संपर्क में नहीं थे.


शिवराज पाटिल चाकुरकर के बेटे हैं बसवराज पाटिल मुरुमकर
हालांकि, बसवराज पाटिल मुरुमकर का इस्तीफा कांग्रेस ने लिए बहुत बड़े नुकसान के रूप में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बसवराज पाटिल मुरुमकर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. बसवराज पाटिल मुरुमकर की लिंगायत समुदाय के नेता के रूप में पहचान है. वो  मूल रूप से उस्मानाबाद तालुक के उमरग्या के मुरूम के रहने वाले हैं. सियासी गलियारों में उनकी पहचान पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकुरकर के बेटे के रूप में है.


बीजेपी में शामिल हो सकते हैं बसवराज पाटिल मुरुमकर
अब कहा जा रहा है कि, बसवराज पाटिल मुरुमकर को बीजेपी के बुलावे का इंतजार है. संभावना ये भी जताई जा रही है कि वो मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने की एलान कर सकते हैं. बता दें कि, इससे पहले इसी महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद बीजेपी की ओर से उन्हें  राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया. उन्हें  20 फरवरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.


ये भी पढ़ें-CM एकनाथ शिंदे का 'कार्यक्रम' बनाने वाला वीडियो वायरल, कांग्रेस ने मनोज जरांगे से जोड़ा