Baramati Lok Sabha Election 2024: बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित है. इसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सबसे बड़े गढ़ के रूप में जाना जाता है. पिछले 35 साल से इस सीट पर पवार परिवार का कब्जा रहा है. बारामती सीट पर 10 बार परिवार फैमिली ने जीत दर्ज की है. बारामती लोकसभा क्षेत्र पर 1996 से पवार का दबदबा रहा है. इस सीट से शरद पवार चार बार और उनकी बेटी तीन बार और भतीजे अजित पवार एकबार सांसद रह चुके हैं, वर्तमान में भी इस सीट से सांसद सुप्रिया सुले ही हैं.


बारामती लोकसभा चुनाव 2004 के नतीजे
2004 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के बारामती संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार ने जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 634,555 वोट मिले थे.


बारामती लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे
इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में शरद पवार ने इस सीट से अपनी बेटी सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया. लोकसभा चुनाव 2009 में बारामती सीट से सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 487,827 वोट मिले. बीजेपी के उम्मीदवार कांता जयसिंग नलवाडे कुल 150,996 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. सुप्रिया सुले ने 336,831 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जो कुल वोटों का 45.80 फीसदी था.


बारामती लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे
2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल की. उन्हें 48.88 फीसदी वोट शेयर के साथ 5,21,562 वोट मिले. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन द्वारा समर्थित राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएपीएस) के उम्मीदवार महादेव जगन्नाथ जानकर को 4,51,843 वोट (42.35%) मिले और वह उपविजेता रहे. सुले ने जानकर को 69,719 वोटों के अंतर से हराया. आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुरेश खोपड़े 26,396 वोट (2.47 फीसदी) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


बारामती लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
2019 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने 1,55,774 वोटों के अंतर से लगातार तीसरी बार सीट जीती. उन्हें 52.53 फीसदी वोट शेयर के साथ 6,86,714 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कंचन राहुल कुल को हराया, जिन्हें 5,30,940 वोट (40.61 फीसदी) मिले थे. प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के उम्मीदवार नवनाथ पडलकर 44,134 वोट (3.38 फीसदी) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


बारामती लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे पर नजर
लोकसभा चुनाव 2024 में अब ये लड़ाई दिलचस्प हो गई है. क्योंकि एनसीपी जो कभी साथ लड़ती थी अब वो अलग होकर दो गुटों में बंट चुकी है. कभी उनके भाई अजित पवार सुप्रिया सुले के चुनावी कैंपेन किया करते थे वो आज उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. शरद पवार ने इस सीट से सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है तो अजित पवार ने भी इसकी काट के लिए अपनी पत्नी को ही चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया.


अब यहां से मुकाबला दिलचस्प हो गया. क्योंकि अब ये मुकाबला पवार बनाम पवार का बन गया है, जहां सुप्रिया सुले सीधा अपनी भाभी सुनेत्रा पवार से टकराएंगी. अब इस सीट पर सुप्रिया सुले जीत की हैट्रिक लगाएंगी या सुनेत्रा पवार कोई बड़ा खेला करेंगी इसका खुलासा 4 जून को ही होगा.


ये भी पढ़ें: शरद पवार ने नवनीत राणा का जिक्र कर जनता से मांगी माफी, क्या है वजह?