Balasaheb Thorat Daughter Jayashree Thorat Reaction: नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवारी को लेकर शुरू हुई कांग्रेस पार्टी के भीतर तकरार तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी नेताओं को पत्र लिखा. उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया. इससे कांग्रेस में दरार की नौबत आ गई है. थोराट के इस्तीफे पर राज्य भर से कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.


जयश्री थोराट ने दी ये प्रतिक्रिया
लोकसत्ता में छपी एक खबर के मुताबिक, बालासाहेब थोराट की बेटी जयश्री थोराट से पत्रकारों ने इस मामले के बारे में पूछा. इस पर जयश्री थोराट ने प्रतिक्रिया दी. वे मंगलवार (7 फरवरी) को अहमदनगर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं. पत्रकारों ने जयश्री थोराट की बेटी से बालासाहेब थोराट के इस्तीफे के बारे में पूछा. उन्होंने कहा, 'मुझसे अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. इसलिए मैं उस विषय पर कुछ नहीं कह पाउंगी. जब वे व्यथित होते हैं तो हम सभी को बुरा लगता है. हालांकि, मैं इस मामले पर कुछ नहीं कह पाउंगी.”


बालासाहेब थोराट ने क्या कहा?
कांग्रेस में राजनीति पर बालासाहेब थोराट ने कहा था, 'विधानसभा चुनाव के दौरान काफी राजनीति हुई थी. सत्यजीत ने यह चुनाव अच्छे मतों से जीता था. मैं उसे बधाई देता हूं. हालांकि, जो राजनीति हुई वह विचलित करने वाली थी. मैंने इस संबंध में अपनी स्थिति पार्टी नेताओं के सामने रख दी है. इस बारे में पार्टी के नेताओं से चर्चा की गई है और सही फैसला लिया जाएगा." "पिछले कुछ दिनों में, कुछ लोगों ने हमें गुमराह किया है. हालांकि, कांग्रेस की सोच हमारी सोच है और हमारी आगे की प्रगति भी इसी सोच पर आधारित होगी.


थोराट ने अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, उनके लिए समस्यायें खड़ी की जा रही हैं. हालांकि, हमें कई बार संघर्ष करना पड़ा है. हम संघर्ष करके बड़े हुए हैं. तो हम निश्चित रूप से इस संघर्ष से बाहर निकलेंगे." 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: वर्ली में एकनाथ शिंदे की सभा में खाली रही कुर्सियां? NCP नेता और संजय राउत ने जमकर साधा निशाना