Dhirendra Krishna Maharaj: महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने आज धीरेंद्र कृष्ण महाराज के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने से इनकार कर दिया है. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक संगठन श्याम मानव ने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में एक लिखित पत्र दिया गया है, हम पहले से ही ऐसे निर्णय की उम्मीद कर रहे थे. गौरतलब है कि नागपुर पुलिस ने आज बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण महाराज के खिलाफ किसी भी तरह का मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि नागपुर में कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने किसी भी तरह से कोई अंधविश्वास नहीं फैलाया.

Continues below advertisement

जिसके बाद श्याम मानव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए यह बयान दिया. श्याम मानव ने कहा कि पुलिस भले ही आज कह रही हो कि नागपुर में धीरेंद्र कृष्ण महाराज के कार्यक्रम से कोई अंधविश्वास नहीं फैला, किसी भी तरह भूत प्रेत की बात नहीं कही गई, लेकिन 2013 के महाराष्ट्र जादू टोना विरोधी कानून के तहत धीरेंद्र कृष्ण महाराज के खिलाफ मामला बनता है, और इस बात पर हम आज भी कायम हैं.

श्याम मानव ने कहा कि पुलिस के इस निर्णय के बाद हम पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के गृहमंत्री और जादू टोना विरोधी कानून के लिए महाराष्ट्र के प्रमुख दक्षता अधिकारी से बात करेंगे. उनसे जो लिखित उत्तर मिलेगा उसके बाद हम इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की सोचेंगे.  

Continues below advertisement

बता दें कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले श्याम मानव को धमकी भरे फोन आने की खबरें सामने आने के बाद नागपुर पुलिस ने उस जगह की सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां वे ठहरे हुए हैं. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री को उनके सामने अपने चमत्कारों को दिखाने की चुनौती दी थी. 

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मन की बात जान लेने का दावा करते हैं. इसी महीने वह नागपुर में 'श्रीराम चरित्र कथा' करने गए थे. लेकिन यहां उन्हें अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने खुला चैलेंज दिया कि धीरेंद्र शास्त्री उनके सामने अपनी सिद्धियां करके दिखाएं. 

इसे भी पढ़ें:

BMC चुनाव से पहले मेयर पद पर BJP ने ठोका दावा, आशीष शेलार ने शिंदे गुट को लेकर कही ये बात