Mumbai Fire: मुंबई में एक कंपनी में आग लगने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार वसई फाटा इलाके में ये आग लगी है. सामने आये एक वीडियो में धुआं उठता दिखाई दे रहा है. घटनास्थल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है.

अंधेरी के लोखंडवाला में भी लगी आगमुंबई की 29 मंजिला एक आवासीय इमारत में मंगलवार देर रात आग लग जाने के बाद चार लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी के लोखंडवाला परिसर में शिवशक्ति भवन की 24वीं मंजिल पर देर रात करीब पौने दो बजे आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कम से चार दमकल वाहन, पांच बड़े टैंकर और अन्य दमकल वाहनों को भेजा गया था तथा आग पर तड़के सवा पांच बजे काबू पा लिया गया था.

देखें आग लगने का वीडियो-

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग 24वीं मंजिल पर इमारत के एक गलियारे में बिजली के तारों में लगी और धुआं इमारत की 23वीं मंजिल तक फैल गया. अधिकारी ने बताया कि दम घुटने की समस्या के कारण दो वरिष्ठ नागरिकों समेत चार लोगों को पास के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति की आयु 85 वर्ष है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में समय से पहले हो सकता है विधानसभा चुनाव, NCP नेता सुप्रिया सुले ने दिए ये संकेत