Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने विशेष मकोका कोर्ट में चार्जशीट फाइल की थी. इस चार्जशीट में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सुजीत कुमार ने पुलिस के सामने कहा कि साल 2018 में उसने सोशल मीडिया पर लॉरेन्स बिश्नोई के वीडियो देखे थे और उससे प्रेरित हो गया था.  

सुजीत ने कहा, "उस समय लॉरेन्स बिश्नोई खुद को शहीद भगत सिंह का फैन बताता था. ऐसे में शहीद भगत सिंह का फैन होने की वजह से मेरा लॉरेन्स बिश्नोई की ओर झुकाव बढ़ता गया. उसी समय लॉरेन्स बिश्नोई द्वारा फिल्म एक्टर को धमकी देने की खबर भी मैंने सोशल मीडिया पर देखी थी. वहीं इसके बाद साल 2020 में पुणे मे रहने वाले शुभम लोणकर से मेरी फेसबुक के जरिए पहचान हुई और हम दोनों फ्रेंड बन गए."

इस दौरान मुझे पता चला कि शुभम लोणकर भी लॉरेन्स बिश्नोई का फैन है और वह उसके भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में है. शुभम लोणकर की मुझसे फोन पर बात होती थी और 2021 में वह अपने एक दोस्त के साथ मुंबई में मेरे घर आया था. इसके बाद फिर 2024 में शुभम लोणकर अकोला में एक हत्या के केस अरेस्ट हो गया था और जेल से बाहर आने के बाद उसकी लॉरेन्स बिश्नोई के साथ ज्यादा बातचीत होने लगी.

2024 में अनमोल बिश्नोई से हुआ संपर्कवहीं जून 2024 में अनमोल बिश्नोई और इसने +351 नंबर से शुरू होने वाले नंबर से मुझे व्हॉटसअप कॉल किया था. उस समय अनमोल बिश्नोई ने मुझसे कहा कि रेकी करने के लिए बंदे चाहिए, तेरा नाम नहीं आएगा, लेकिन तब मैंने अनमोल बिश्नोई को न कह दिया था. इसके बाद अनमोल बिश्नोई ने फिर कहा कि देख, कोशिश कर. इस बारे में जब मैंने शुभम लोणकर से बातचीत की तो उसने भी एक्टर और बाद में बाबा सिद्दीकी की रेकी करने के लिए लड़के देखने के लिए कहा. उस समय मैंने दोनों को नजर अंदाज किया लेकिन अनमोल बिश्नोई और शुभम लोणकर दोनों ने मुझसे बार-बार रेकी करने के लिए लड़कों की मांग कर रहे थे.

उस समय मैंने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉरेन्स बिश्नोई ग्रुप टैग लाइन रखी थी, जिस वजह से मेरे बहुत फॉलोअर हो चुके थे. इसमें मेरी पहचान नितिन सप्रे से हुई थी. नितिन सप्रे भी लॉरेन्स बिश्नोई का फैन था इस वजह मेरी उससे दोस्ती हो गई. नितिन सप्रे से बातचीत में कहा कि उसके खिलाफ केस दर्ज हैं और कोई काम होगा तो वह करने के लिए तैयार है. इसी बीच नितीन सप्रे और उसके दोस्त राम कनोजिया और कुछ लोग लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के लिए काम करने के लिए तैयार थे. 

रेकी के लिए लड़कों को तैयार किया इसलिए मैंने नितिन सप्रे का मोबाइल नंबर अनमोल बिश्नोई को देकर उससे बोलने के लिए कहा था. इस वजह से अनमोल बिश्नोई और नितिन सप्रे डायरेक्ट बात करते थे. इसके बाद मैंने नितीन सप्रे और राम कनोजिया को पैसे देने लिए मेरे दोस्त के अकाउंट का उपयोग किया. उस बैंक अकाउंट से मैंने दोनों को पैसे भेजे. लेकिन पैसे मिलने के बाद नितिन सप्रे और राम कनोजिया ने अनमोल बिश्नोई के कहने पर भी रेकी नहीं की.

पहले मैंने नितिन सप्रे से फेसबुक पर कॉन्टैक्ट किया, लेकिन उसने व्हॉटसअप कॉन्टैक्ट के लिए अनमोल बिश्नोई का व्हॉटसअप नंबर मांगा था. इस दौरान मैं, नितिन सप्रे और राम कनोजिया से साईलीला हॉटेल (पंतनगर, मुंबई), घाटकोपर और भांडुप में चार से पांच बार मिला. उस समय मैंने अनमोल बिश्नोई के दिए हुए पैसों में से कुछ पैसे नितिन सप्रे और राम कनोजिया को बाबा सिद्दीकी और एक शख्स की रेकी करने के लिए नगद दे रहा था.

वहीं, नितिन सप्रे और राम कनोजिया ने कहने के मुताबिक, रेकी का काम नहीं करने की वजह से अनमोल बिश्नोई ने उसे बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए हथियार लाने के लिए राजस्थान भेजा था. नितिन सप्रे और राम कनोजिया दोनों अनमोल बिश्नोई के साथ संपर्क में होने की वजह से जुलाई 2024 में राम कनोजिया ट्रेन से हथियार लेने राजस्थान गया था. उस समय नितिन सप्रे के कहने पर मैंने राम कनोजिया को खर्चे के लिए 10 हजार नकद स्वरूप दिए थे. उसके बाद भी राम कनोजिया पैसे मांग रहा था, इसलिए मैंने राम कनोजिया के मोबाइल पर तीन हजार भेजे थे.

टीवी पर देखी बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर वहीं उदयपूर, राजस्थान पहुंचने के बाद राम कनोजिया ने अनमोल बिश्नोई गैंग के भागवत सिंह उर्फ कालू मारवाडी के पास से मर्डर के लिए तैयार हथियार और गोलियां लेकर नवी मुंबई पहुंचा. इसके बाद अनमोल बिश्नोई के कहने पर मैंने मेरा मोबइल बंद कर किया और मैं मेरे गांव उत्तर प्रदेश आ गया. उसके बाद मैं मेरी पत्नी के मायके लुधियाना, पंजाब चला गया था. वहीं 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मुझे टीवी पर मिली. उसके बाद नितिन सप्रे और राम कनोजिया के गिरफ्तारी के बारे में भी मुझे टीवी से जानकारी मिली.

इसे भी पढ़ें: गार्जियन मिनिस्टर को लेकर महायुति में तकरार! शिंदे गुट के भरत गोगवले ने सुनील तटकरे पर लगाया आरोप