Aurangzeb Tomb Row: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्रपति संभाजी राजे शौर्य प्रतिष्ठान ने हाल ही में औरंगजेब की कब्र उखाड़ने की चेतावनी दी थी. अब छत्रपति संभाजी नगर पुलिस ने संगठन के अध्यक्ष बलराजे अवारे पाटील को हिरासत में लिया है.
छत्रपति संभाजी राजे शौर्य प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बलराजे आवरण को पुलिस ने छत्रपति संभाजी नगर के क्रांति चौक क्षेत्र से गिरफ्तार किया. 23 मार्च यानी आज औरंगजेब के कब्र उखाड़ने की चेतावनी धर्मवीर छत्रपति संभाजी राजे शौर्य प्रतिष्ठान की ओर से ही दी गई थी.
सुबह से ही तैनात थे जवान
रविवार (23 मार्च) सुबह से ही शहर के क्रांतिचौक परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और जवान इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Nagpur Violence: नागपुर हिंसा वाले इलाकों में कर्फ्यू हटेगा या नहीं? थोड़ी देर में आदेश जारी करेगी पुलिस