Aurangabad Milk Society Polls : महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना हाल ही में कांग्रेस को हराने के लिए हाथ मिलाया. रविवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद के जिले में मिल्क प्रोड्यूसर सोसायटी के लिए चुनाव हुए. जिसमें शिवसेना और बीजेपी की जीत हुई. कुल 14 सीटों में से बीजेपी और शिवसेना द्वारा समर्थित उम्मीदवारों को क्रमश: 6-6 सीटें मिली.


बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर हरिभाउ बागड़े इस मिल्क प्रोड्यूसर सोसायटी के चेयरमेन बने हैं. इस चुनाव में जीते कैंडिडेट्स का कहना है कि वो जिले में मिल्क पाउडर प्लांट लगाएंगे साथ ही मिल्क प्रोडक्शन नेटवर्क और बढ़ाएंगे. साथ ही हम कोरोना प्रभावित किसानों को भी मदद करने का प्रयास करेंगे.


बागड़े को इस चुनाव में कुल 274 वोट मिले, जबकि उनके विरुद्ध खड़े हुए सुरेश पठाड़े को कुल 64 वोट ही मिले. बागड़े और महाराष्ट्र राज्य मंत्री व शिव सेना के विधायक अब्दुल सत्तर को इस जीत का श्रेय दिया गया. इससे पहले भी सत्तर ने शिवसेना और बीजेपी की रीयूनियन को लेकर कई बार बयान दिए हैं. दोनों ही पार्टियों ने साल 2019 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अपने रास्ते बदल लिए थे. 


बीजेपी- शिवसेना के बीच छिड़ा विवाद


जहां एक तरफ बीजेपी और शिवसेना इन चुनावों में हाथ मिलाते दिखे, वहीं राज्य में इस समय दोनों ही पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बयान दिया था कि बीजेपी ने राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए अब कमजोर पड़ गया है. इसमें से अकाली दल एवं शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी बाहर निकल गए हैं. 


यह भी पढ़ें 


Mumbai Corona Update: कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बीच Omicron ने बढ़ाई चिंता, जानें ये ताजा आंकड़ा


Maharashtra News: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी के साथ रहकर 25 साल बर्बाद किए, हिंदुत्व पर दिया बड़ा बयान