महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवक दिनदहाड़े एक युवती को जबरन उठा ले गए. नांदेड़ के रेलवे स्टेशन इलाके में यह घटना हुई. दो युवक एक युवती को जबरन उठाकर ले जा रहे हैं. इस दौरान युवती ने विरोध भी किया.

मामला सामने आने के बाद नांदेड़ पुलिस तुरंत हरकत में आई और संबंधित युवकों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. इस मामले में नांदेड़ पुलिस ने बताया कि लड़की को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है.

पुलिस ने क्या कुछ बताया?

उन्होंने बताया कि जहां ये घटना हुई थी, वहां पर पुलिस के अधिकारी मौजूद थे, यह घटना जैसे ही उनके नजर में आई, वैसे ही उन्होंने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने लड़की को बीच सड़क में फेक दिया और वे फरार हो गए.

फिलहाल पुलिस उन दोनों बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है और उस लड़की के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही. नांदेड़ SP अविनाश कुमार ने बताया कि हमने लड़की को तुरंत ही रेस्क्यू कर लिया था. इसके साथ ही पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. यह घटना आज शाम 6-6:30 बजे के करीब की है, लड़की से पूछताछ की जा रही है.

आरोपियों के पहचानती है लड़की?

इस पूरी जांच में अबतक पता चला है कि लड़की किडनैपिंग करने की कोशिश कर रहे युवकों को पहचानती है. उसके आधार पर हमने युवकों की पहचान की है और भी जानकारी फिलहाल इकट्ठा की जा रही है, उसके बार कानूनी करवाई की प्रक्रिया नियमो के मुताबिक की जाएगी.