Maharashtra News: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने बुधवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अशोक चव्हाण महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उप-मुख्यमंत्री का पद चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट देकर महाराष्ट्र की राजनीति से बाहर भेज दिया.


कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि बीजेपी के दावों के विपरीत, कांग्रेस का कोई अन्य विधायक उनके संपर्क में नहीं है. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘‘उनकी (बीजेपी और अशोक चव्हाण) बातचीत पिछले कई दिनों से चल रही थी.''


अशोक चव्हाण की मांग का हुआ विरोध


पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''वह उपमुख्यमंत्री पद और राज्य मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण विभाग चाहते थे, लेकिन इस मांग पर विरोध शुरू हो गया. अब उन्हें राज्य की राजनीति से बाहर भेज दिया गया है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.’’


महाराष्ट्र में शिंदे सरकार में दो नेता देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार डिप्टी सीएम हैं. अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में एनसीपी में बगावत कर दी थी और बीजेपी के नेतृत्व वाली शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे.


राज्यसभा जाएंगे अशोक चव्हाण


बता दें कि अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और मंगलवार को वे बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. चव्हाण गुरुवार (15 फरवरी) को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.


उन्होंने बुधवार को कहा कि बेहतर अवसरों के लिए कांग्रेस छोड़ी है. 'देश के मूड' के साथ जाने का फैसला किया है. नांदेड़ के रहने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि मुझे लगता है कि देश का मूड बीजेपी की ओर झुका हुआ है .


शरद पवार ने भारत रत्न के लिए सुझाया इस शख्सियत का नाम, खूब की तारीफ