ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मराठा आंदोलन के अगुआ मनोज जरांगे (Manoj Jarange) की तारीफ की. ओवैसी ने कहा कि एक दुबला पतले सख्श ने अपने समाज के इंसाफ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद को हराम करके रख दिया.
ओवैसी ने कहा, "अमित शाह के पेट में दर्द पैदा कर दिया. देवेंद्र फडणवीस को पेट में दर्द हो गया. शिंदे परेशान, उद्धव ठाकरे को समझ में नहीं आ रहा. जरांगे पाटिल ने जो जादू किया है अपने कम्यूनिटी के लिए, मैं सलाम करता हूं. मेरे भाई यही दीवानगी काम में आती है. अक़लमन्दी काम नहीं आती. मैं तो उम्मीद कर रहा था कि जरांगे पाटिल साहब एक सियासी पार्टी बनाएंगे और जब तक सियासी पार्टी नहीं बनाएंगे, इंसाफ नहीं होगा."
एआईएमआईएम चीफ मनोज जरांगे के चुनाव लड़ने की वकालत पर जोर देते हुए कहा, "इलेक्शन लड़ो, वोट हासिल करो, लीडरशिप बनाओ तब इनको (सरकार) मालूम होगा कि क्या होता है गरीबों से नाइंसाफी करने का..."
बता दें कि ओवैसी पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने मनोज जरांगे को चुनाव लड़ने का सुझाव दिया होगा. इससे पहले वंचित बहुजन अघाड़ी के चीफ प्रकाश आंबेडकर ने भी ये बात कही थी. उन्होंने तो सीट तक का सुझाव दिया था. आंबेडकर ने कहा था कि जरांगे को महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से मैदान में उतरना चाहिए और अगर वो ऐसा फैसला करते हैं तो हमारी पार्टी उनका समर्थन करेगी.
महाराष्ट्र: BJP से टिकट मिलने पर नारायण राणे की पहली प्रतिक्रिया, शिवसेना से मतभेद पर कही ये बात