Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर असदुद्दीन औवैसी की पार्टी AIMIM नेता वारिस पठान ने मांग की कि जो भी इसके पीछे हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम हैं. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. मैंने कभी नहीं सुना कि पर्यटकों पर इस तरह की कभी फायरिंग हुई हो. उन्होंने सरकार से अपील की कि जितनी जल्दी हो सके इन आतंकियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

वारिस पठान ने कहा कि ये क्यों हो रहा है? इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम तो चाहेंगे कि सरकार इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. जिन लोगों की जान गई उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और जो घायल हैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं.

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए- वारिस पठान

इससे पहले वारिस पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस हमले के दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़े हैं. मृतकों के प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

आतंकवादियों ने पर्यटकों पर की गोलीबारी

बता दें कि पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन में घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है और पर्यटकों और ‘ट्रेकर्स’ का  पसंदीदा स्थल है. अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे तथा नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो.