Shivraj Patil News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकूरकर ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. उनके कल मुंबई में बीजेपी में शामिल होने की संभावना है.


राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण के हस्तक्षेप से एक और कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. मराठवाड़ा के नेता अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के बाद मराठवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेचैनी है. इस मुद्दे पर अभी तक चाकूरकर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. खबर है कि हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण ने उनकी पार्टी में एंट्री के लिए मध्यस्थता की थी.


पांच साल पहले, डॉ. अर्चना चाकूरकर बीजेपी में शामिल होने वाली थीं. लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन इस बार उनके ससुर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के बेटे पूर्व विधायक बसवराज पाटिल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले अशोक चव्हाण भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. इससे पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


अशोक चव्हाण का इस्तीफा
महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और दो बार मुख्यमंत्री रहे अशोक चव्हाण ने फरवरी 2024 में आधिकारिक तौर पर पार्टी छोड़ दी. उनका इस्तीफा महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण झटका था. इसके बाद चव्हाण ने बीजेपी में एंट्री ले ली.


मिलिंद देवड़ा ने छोड़ी पार्टी
पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने जनवरी 2024 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिससे उनके परिवार का पार्टी के साथ 55 साल का जुड़ाव खत्म हो गया. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए.


बाबा सिद्दीकी ने भी छोड़ा साथ
महाराष्ट्र के एक और प्रभावशाली नेता बाबा सिद्दीकी ने 8 फरवरी, 2024 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को जॉइन किया है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में एक और ट्विस्ट, प्रकाश आंबेडकर की पार्टी से आई ये बड़ी खबर